कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए मुकम्मल समय नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया था। विराट कोहली ने बीसीसीआई से शिकायत की थी कि टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तैयारी का पूरा समय नहीं मिल पा रहा है। अब इस मुद्दे पर पूर्व ऑस्टेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने कहा है कि टीम इंडिया को इस बात की शिकायत नहीं करनी चाहिए। जोन्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैच फीस के तौर पर करोड़ों रुपये लेते है, और अगर वे लगातार अच्छा खेल रहे हैं तो उन्हें खेलते रहना चाहिए। बता दें कि टीम इंडिया अभी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रीलंका के साथ जारी तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला 2 दिसंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद उसे अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है।

एनडीटीवी से बातचीत करते हुए डीन जोन्स ने कहा कि मैं विराट कोहली और एमएस धोनी के पक्ष में नहीं बोल सकता। जब आप अच्छे फॉम में हैं और अच्छा खेल रहे हैं, तब आपको खेलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप मैदान पर आराम से रन बना रहे हैं, और मैच भी जीत रहे हैं तो आपको खेलते रहना चाहिए। आपको बता दें कि अगले साल के शुरुआती महीने में ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला की शुरुआत 5 जनवरी से होनी है। इस दौरान टीम इंडिया यहां 6 एकदिवसीय और तीन टी-20 मुकाबले भी खेलेगी।