मोहम्मद शमी के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला से बाहर होने के बाद अब भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की भी उंगली में चोट लग गई है। इससे टीम प्रबंधन ने उन्हें पहले वनडे में उतारने का जोखिम नहीं उठाया। इशांत ने पहले वनडे से पूर्व दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था। धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘इशांत की उंगली में चोट है लेकिन वह चयन के लिए उपलब्ध है।

यदि वह खेलता तो उसकी उसी उंगली पर फिर से चोट लग सकती थी। वह बाकी चार मैचों से बाहर हो जाता। इसलिए उपलब्ध होने के बावजूद हमने उसके मामले में अतिरिक्त जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया।’