भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध भले ही खराब हो गए हों लेकिन खिलाड़ियों में अब भी खेल भावना जिंदा है। अक्सर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फिरकी लेते देखा जाता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी हुआ। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में शोएब अपने दूसरे बेटे को चूमते हुए नज़र आ रहे हैं। ईद तस्वीर को पोस्ट करते हुए तेज गेंदबाज ने यूजर्स से कहा कि वे उनके बेटे को आशीर्वाद दें। उनकी इस तस्वीर पर भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ऐसा जवाब दिया जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

भज्जी ने अख्तर के इस ट्वीट को रीट्वीट कर भज्जी ने शोएब के बेटे को तो आशीर्वाद देते हुए उनकी टांग खींचते हए लिखा ” बेटे पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। बधाई हो शोएब स्पीड कम नहीं हुई भाई!” भज्जी के इस ट्वीट पर अबतक 14 हज़ार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं वहीं करीब 500 लोगों ने इस पर कॉमेंट भी किए हैं। इस ट्वीट पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पाक तेज गेंदबाज इस साल जुलाई में दूसरी बार पिता बने हैं। अख्तर की शादी साल 2014 में हुई थी और वह पहली बार 7 नवंबर, 2016 को पिता बने थे। उनके पहले बेटे का नाम मोहम्मद मिकाईल अली है। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत की जीत पर अख्तर ने जानकार तारीफ की थी। भारत ने ये मैच 30 रन से जीत लिया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

वहीं बता दें कि हरभजन सिंह ने अबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भज्जी ने आखिरी बार साल 2016 एशिया कप में भारत के लिए मैच खेला था। अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद भज्जी घरेलु क्रिकेट का हिस्सा भी नहीं बने। उन्हें पंजाब टीम से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि अब भी वे आईपीएल खेल रहे हैं।