World Cup 2023,ENG vs SA Mumbai Weather Forecast: वर्ल्ड कप में शनिवार 21 अक्टूबर का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम भी हर विभाग में जूझ रही है और उसका मनोबल गिरा हुआ है । इस मैच में उसे बेन स्टोक्स की सेवायें मिल सकती है जो पहले तीन मैच कूल्हे की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हराया था । इसके बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को मात दी लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार ने उसका मनोबल गिरा दिया ।

वानखेड़े में होगी रनों की बरसात

वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। यहां बाउंड्री छोटी जिससे हाई स्कोरिंग मैच की संभावना बनी रहती है। शनिवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। वानखेड़े में पहली पारी का औसतन स्कोर 240 है वहीं दूसरी का 201। यहां अब तक जो 27 वनडे मैच हुए हैं उसमें चेज करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं। टीमें टॉस जीतकर चेज करना ही पसंद करती हैं।

पढ़ें इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच के लाइव अपडेट्स

अलर्ट पर है मुंबई

मुंबई में फिलहाल तेज तूफान के चलते अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके बावजूद मुंबई में शनिवार को बारिश के आसार नहीं है। दिन भर धूप रहेगी। तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। खिलाड़ियों को यहां उमस के कारण जरूर परेशानी हो सकती है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच सात मैच खेले गए हैं। इन सात मैचों में से चार इंग्लैंड और तीन साउथ अफ्रीका ने जीते हैं।

बटलर को वापसी का भरोसा

बटलर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ‘‘हार को पचाने के लिए आगे के मैचों पर ध्यान देने के लिए हमें कुछ दिन मिले। हमारे बीच कुछ अच्छी बातचीत हुई और कल रात अभ्यास के दौरान खिलाड़ी जोश में थे और जीत की भूख अधिक थी।’’ विश्व कप खिताब के बचाव के लिए इंग्लैंड ने करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस बुलाया लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण वह अब तक टीम के तीन मैचों में नहीं खेल पाए हैं। स्टोक्स ने यहां वानखेडे स्टेडियम में टीम के साथ कड़ा अभ्यास किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके खेलने पर बटलर ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।