Eng vs Pak 3rd ODI, England vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहला मैच भले ही बेनतीजा रहा हो लेकिन दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पांच मैच की सीरीज में दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 361 रन बनाए। इस मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड की टीम पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मंगलवार को ब्रिस्टल में काउटी ग्राउंड पर खेला जा रहा। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
इस मैच में पाकिस्तान जीत की कोशिश से सीरीज में आसानी की राह बनाना चाहेगी जबकि इंग्लैंड की नजर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। बहरहाल दोनों टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले का परिणाम ही बताएगा कि सीरीज में क्या होने वाला है लेकिन उससे पहले जान लीजिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन जिसे लेकर दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, आसिफ अली, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन अफरीदी ।
इंग्लैंड: जेजेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), जो रूट, इयोन मोर्गन (सी), बेन स्टोक्स, मोइन अली, जो डेनली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, टॉम कुरेन, लियाम प्लंकेट
Eng vs Pak 3rd ODI Live Cricket Score Online – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
इस बेहद अहम मुकाबले का रोमांच अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर इस मैच में सिक्का किसके पक्ष में गिरता है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
इस सीरीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी पुख्ता करना चाहेंगी। इस नजरिए से भी ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। देखना होगा कि आखिर इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
इंग्लैंड के फैंस को आलराउंडर मोईन अली से आतिशी पारी की दरकार होगी। वहीं, उम्मीद होगी कि वो गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करें। देखना होगा कि आखिर वो इन उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।
पाकिस्तान की बात करें तो देखना होगा कि आखिर इस मैच में बाबर आजम किस लय में बल्लेबाजी करते हैं। उनके बल्ले से पाक फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर की अग बात करें तो वो इन दिनों कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता है। देखना होगा कि आखिर उनकी जगह टीम में किसे मौका दिया जाता है।
32 वर्षीय इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन के नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। मोर्गन ने अपने वनडे करियर में 39.87 की औसत से 6,140 रन बनाए हैं। उनसे पहले कॉलिनवुड ने वनडे में 35.36 की औसत से 5,092 रन बनाए हैं।
यह सीरीज पांच मैचों की है। जिसमें से दो मैच खेले जा चुके हैं जबकि तीन मैच खेले जाने हैं।इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन आज मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पॉल कॉलिनवुड के नाम था।कॉलिनवुड ने भी अपने वनडे करियर में कुल 197 मैचों में ही इंग्लैंड की कप्तानी की है।मोर्गन आज उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 373 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने जवाब में 7 विकेट पर 361 रन बनाए। पाकिस्तान को इस मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना , दरअसल इस मैच में कुल 734 रन बने इसके साथ इंग्लैंड में एक मैच में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। वह वायरल इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। उनके ना होने से पाकिस्तान के पेस अटैक पर असर पड़ना लाजमी है।
पहले वनडे मैच में बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ब्रिस्टल का मैदान हाई स्कोरिंग रहा है। इस मैदान पर अक्सर बड़े स्कोर ही बनते देखे गए हैं। 9 विकेट गंवाकर 369 इस मैदान का सबसे ज्यादा हासिल किया गया है टारगेट।