England vs Australia, ENG vs AUS 3rd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच इंग्लैंड के डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में मंगलवार (24 सितंबर) को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। उसने पहले दो मैच जीते हैं। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी।

दूसरे वनडे में एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच मेजबान टीम जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। यह मैच हारने पर टीम सीरीज हार जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम विजय रथ पर सवार है। वनडे वर्ल्ड 2024 से अबतक टीम लगातार 14 वनडे जीत चुकी है। 2003 में वह लगातार 21 वनडे जीती थी। ऐसे में मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम इस लय बरकरार रखना चाहेगी।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट समेत अन्य डिटेल्स जान लेते हैं:

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा वनडे मंगलवार (24 सितंबर) को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्रिकेट और कानपुर: देश का पहला चाइनामैन गेंदबाज, इस बॉलर की गेंद पर छूटा गावस्कर का बैट, नो दुर्रानी नो टेस्ट के नारे

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा वनडे कब शुरू होगा?

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे का टॉस कब होगा?

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे होगा।

ICC CWC League 2, 2023-27

Oman 

vs

Nepal  

Match Abandoned without toss ( Day – Match 34 )
Match Abandoned

भारत में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?

भारत में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

भारत में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया बीच तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv एप और वेबसाइट के अलावा Fancode पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम

ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कूपर कोनोली

इंग्लैंड टीम

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, रीस टॉपले, साकिब महमूद, जोफ्रा आर्चर, जॉर्डन कॉक्स, जॉन टर्नर।