World Cup 2019, Eng vs Afg : पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी बड़ा उल्टफेर करना चाहेगी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात देकर टॉप की टीमों को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आगाह किया। अफगानिस्तान के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच रुख पलट सकते हैं।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के हाथों 12 रनों से हार का सामना कर चुकी इंग्लैंड की कोशिश वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी। इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा वर्ल्ड कप से पहले अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी। जोस बटलर, जेसन रॉय और जेम्स विंस इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
England vs Afghanistan Live Cricket Score Online
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर, कप्तान), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा ऑर्चर, टॉम कुरेन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद।
अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमत शाह, समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब (कप्तान), राशिद खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान।
इंग्लैंड के पास मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद जैसे गेंदबाज हैं जो अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर सकते हैं।
इंग्लैंड अफगानिस्तान की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इस पहले अभ्यास मैच में पाकिस्ता को अफगानिस्तान ने ही मात दी थी। और पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ कई मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में अफगानिस्तान बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखती है।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट रन बनाना चाहेंगे। पहले अभ्यास मैच में रूट बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। ऐसे में आज उनके पास रन बनाने का बड़ा मौका होगा।
पिछले कुछ मैचों पर नजर डाले तो अफगानिस्तान की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इंग्लैंड उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती।
अफगानिस्तान के पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज हैं जो इंगेलैंड के बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 49 रोनं की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ हज़रतुल्लाह ज़ज़ई से एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।