भारत और इंग्‍लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है। लेकिन शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मैदान में जबरदस्त खेल भावना देखने को मिली है। मैदान में ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी ड्रिंक पी रहे थे। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी ड्रिंक आॅफर की। विराट ने भी बिना हिचक दिखाए इंग्लैंड के खिलाड़ी से ड्रिंक ली और पीने के बाद उसे बोतल वापस कर दी। दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के साथ ड्रिंक साझा करने को क्रिकेट में खेल भावना के नए युग की शुरुआत कहा जा सकता है।

तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को विराट और पुजारा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 72वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने चेतेश्वर पुजारा को एलिस्टर कुक के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 208 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 72 रन का शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

पुजारा ने 147 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। तीसरे दिन पुजारा ने दूसरे दिन के स्कोर 33 रन से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन वह तीसरे दिन सिर्फ 39 रन ही जोड़ पाए थे। बता दें कि लाल गेंदों में यह उनका पहला अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 16 पारियों के बाद कोई अर्धशतक जमाया है। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान कोहली के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी की।

इससे पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली (103) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 352 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और जीत के लिए इंग्लैंड को 521 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। फिलहाल, एलिस्टर कुक 9 और कीटोन जेनिंग्स 13 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए मेजबान इंग्लैंड को 498 रन की दरकार है, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं।