भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के दौरान युवराज के बल्ले से 6 मैचों में 148 रन निकले थे, जिनमें इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 58 रनों की पारी सबसे अहम रही। इस पारी के दौरान युवी ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे, इन 7 छक्कों में से 6 छक्के एक ही ओवर में जड़ युवराज के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर युवराज की इस पारी की यादों को ताजा करने का काम किया है। दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेल जा रहे टेस्ट मैच के दौरान सैम कर्रन ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 64 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और छह छक्के जड़े। बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उसके लिए सर्वोच्च स्कोर सैम कुर्रन ने किया। कुर्रन ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 119 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket) on

कर्रन की पारी को देखकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनकी पारी की हाइलाइट्स को शेयर करते हुए लिखा, आपने कभी ऐसे खिलाड़ी को खेलते हुए देखा है जिसने छह छक्के लगाने के बाद अपना पहला चौका मारा था। इस पोस्ट पर ब्रॉड ने युवराज सिंह को टैग किया। दरअसल, 2007 वर्ल्ड कप में युवी ने ब्रॉड के ओवर में ही यह कारनामा किया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर ब्रॉड द्वारा युवराज सिंह को टैग करने पर खूब प्रशंसा की जा रही है।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कर्रन के अलावा जोस बटलर ने 67 गेंदों में सात चौके की सहायता से 63 रन बनाए। इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और उसने अपना पहला विकेट सात के कुल स्कोर पर केटन जेनिंग्स के रूप में खो दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (43) एक छोर से रन बना रहे थे। अकिला धनंजय ने उन्हें पदार्पण मैच में अर्धशतक नहीं लगाने दिया।