गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। पिछले लगभग नौ महीनों में इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट जीत है। पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 174 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 363 रन का स्कोर बनाया और 189 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 134 रन ही बना सकी और उसे पारी तथा 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच नौ विकेट से जीता था। तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने बल्ले की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, स्‍टूअर्ट ब्राड के आउट होते ही बटलर ने मैदान पर ड्रिक्‍स ब्रेक लिया। इस दौरान उन्होंने अपना हेलमेट और बल्‍ला मैदान पर रख दिया। कैमरामैन ने इस दौरान उनके बल्‍ले के उपरी हिस्‍से को जूम करके टीवी पर दिखाया, जिस पर गाली लिखा था।

बटलर ने अपने बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लिखा, “F*** it”। इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने बटलर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। आईसीसी के क्‍लोथिंग और इक्‍यूपमेंट नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अपनी मर्जी से बल्ले पर कुछ लिख कर मैच खेलने मैदान पर नहीं उतर सकता। बटलर को इस गलती की वजह से आईसीसी की तरफ से फटकार लगाई जा सकती है। हालांकि, इस मैच में बटलर ने अपने बल्ले से टीम के लिए अहम नाबाद 80 रन जोड़े।

बटलर आईपीएल में भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बटलर ने लगातार पांच अर्धशतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। बटलर ने अपने दम पर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने का काम किया था। हालांकि, उनकी टीम एलिमिनेटर राउंड में कोलकाता से हारकर बाहर हो गई। राजस्थान की ओर से खेलते हुए बटलर का यह सीजन कमाल का गुजरा और वह इस फॉर्म का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में बखूबी कर रहे हैं।