वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 32वां टेस्ट शतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में केन विलियमसन समेत 3 दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली। टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद सेशन में रूट ने शतक जड़ा।

जो रूट और केन विलियमसन के अलावा स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ ने टेस्ट क्रिकेट में 32-32 शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक एलेस्टर कुक के नाम है। उन्होंने 161 टेस्ट में 33 शतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के करीब हैं। लारा के 11 हजार 953 रन हैं।

जो रूट ने 31वां टेस्ट शतक भारत दौरे पर जड़ा था

इससे पहले जो रूट ने 31वां टेस्ट शतक भारत दौरे पर रांची टेस्ट में जड़ा था। इसके अलावा भारत के खिलाफ उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। धर्मशाला में उन्होंने 84 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 32वें शतक से पहले उन्होंने लॉर्ड्स में 68 और नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 14 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने बनाई बड़ी बढ़त

नॉटिंघम टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने 457 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 350 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली है। रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा। उन्होंने 132 गेंद पर 109 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने 76 और ओली पोप ने 51 रन बनाए। इंग्लैंड 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में उसने पारी के अंतर से जीत दर्ज की थी।