आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 चरण का पांचवां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए।
USA vs WI LIVE Cricket Score T20 World Cup 2024 Super 8 Match In Hindi: Watch Here
इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए और उसे 7 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के 2 मैचों में 4 अंक हो गए और वो ग्रुप 2 की अंकतालिका में टॉप पर आ गई साथ ही इस टीम ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 11 रन जबकि जोस बटलर ने 17 रन की पारी खेली। बोयरस्टो ने इस मैच में 16 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 9 रन का योगदान दिया। लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रुक ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन 10 रन जबकि आर्चर एक रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 65 रन की शानदार पारी खेली जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 19 रन का योगदान दिया। क्लासेन इस मैच में 8 रन बनाकर और कप्तान एडन मार्करम एक रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर ने 28 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली जबकि यानसेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। स्टब्स 12 रन जबकि केशव महाराज 5 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 जबकि मोईन अली और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट हासिल किए।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
England
156/6 (20.0)
South Africa
163/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Eight – Match 5 )
South Africa beat England by 7 runs
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड की टीम को सुपर 8 मुकाबले में 7 रन से हरा दिया और लगातार दो मैच जीतकर 4 अंक भी अर्जित किए। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इस मैच में 53 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर वो आउट हो गए और मैच यहीं से बदल गया और प्रोटियाज ने बाजी मार ली।
इंग्लैंड को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। ब्रुक अभी 53 रन जबकि करन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। नार्खिया ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रुक को 53 रन पर आउट कर दिया। ये मैच को पलटने वाला विकेट हो सकता है।
इंग्लैंड की टीम का 5वां विकेट लिविंग स्टोन के रूप में गिरा और उन्हें रबाडा ने 33 रन पर आउट किया। उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। अब क्रीज पर सैम करन आए हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। ब्रुक 47 रन जबकि लिविंगस्टोन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 40 गेंदों पर 78 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड की टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है। इस टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 59 रन बना लिए हैं। 15वें ओवर में रबाडा की गेंदों पर 13 रन बने और कुछ उम्मीद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जगाई है।
इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से दवाब में नजर आ रही है और 13 ओवर में इस टीम ने 4 विकेट पर 83 रन बनाए हैं। केशव महाराज ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। ब्रुक 17 तो वहीं लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिच स्लो हो चुकी है और यहां रन बनाना आसान नहीं दिख रहा है।
इंग्लैंड की टीम को चौथा झटका ओट्टनील बार्टमैन ने दिया और उन्होंने मोईन अली को कैच आउट करवा दिया। मोईन अली ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाए। ये टीम पूरी तरह से दवाब में दिख रही है। अब बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं।
पहले 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 104 रन बनाने हैं। अभी क्रीज पर हैरी ब्रुक और मोईन अली मौजूद हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली और उन्हें भी केशव महाराज ने क्लासेन के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए हैरी ब्रुक क्रीज पर आए हैं। इस टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका बेयरस्टो के रूप में लगा और उन्हें केशव महाराज ने कैच आउट करवा दिया। बेयरस्टो ने इस मुकाबले में 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं और बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर मोईन अली आए हैं।
पावरप्ले यानी 6 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट गंवा दिया और 41 रन बनाए। इस टीम को जीत के लिए 84 गेंदों पर 123 रन बनाने हैं जो इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए ज्यादा मुश्किल तो नहीं लग रहा है। अभी कप्तान बटलर और बेयरस्टो क्रीज पर हैं जो आक्रामक बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज पहला झटका लगने के बाद अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पारी को बनाने की कोशिश में लगे हैं। दवाब अभी इंग्लैंड पर है, लेकिन बटलर और बेयरस्टो काफी सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 4 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।
इंग्लैेंड की टीम का पहला विकेट साल्ट के रूप में गिरा और वो 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट को इस मैच में रबाडा ने आउट किया। इस टीम ने 2 ओवर में एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए जॉनी बेयरस्टो आए हैं।
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत बटलर और साल्ट ने की। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर मार्को यानसेन ने फेंका और एक ओवर में 8 रन दिए। पहले ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज साल्ट ने तीसरी गेंद पर 83 मीटर लंबा छक्का भी लगाया।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए और अब इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रन का
टारगेट मिला है। प्रोटियाज की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
मिलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें जोफ्रा आर्चर ने हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट करवा दिया। मिलर ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए यानसेन आउट हुए, लेकिन वो आते ही आउट हो गए। यानसेन इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और जोफ्रा की गेंद पर उनका कैच सैम करन ने लपक लिया।
पहली पारी में 18 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर डेविड मिलर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टब्स 8 रन बनाकर उनके साथ खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने जिस तरह की शुरुआत की थी वैसा इस वक्त उनका स्कोर नहीं बना।
16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और अब तक 4 विकेट गिर चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने अब तक 128 रन बना लिए हैं। इस टीम का चौथा विकेट एडम मार्करम के रूप में गिरा था जिन्हें आदिल राशिद ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया था।
साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा और उन्होंने इस मैच में 13 गेंदों पर 8 रन बनाए और रन आउट हो गए। इस टीम ने अब 14 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी डेविड मिलर के साथ एडन मार्करम मौजूद हैं।
डीकॉक ने इस मैच में 38 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और वो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। ये साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट रहा। इस टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। जोफ्रा आर्चर ने 2 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा जो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। रिजा ने इस मैच में 25 गेंदों पर 19 रन बनाए और मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए। 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 87 रन बना लिए हैं।
क्विंटन डीकॉक ने अपना अर्धशतक इस मैच में 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने अर्धशतक के दौरान वो 4 छक्के और 3 चौके लगा चुके हैं। 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। रिजा और डीकॉक के बीच अच्छी साझेदारी पनप रहीहै और इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं। डीकॉक लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 17 गेंदों पर 39 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 3 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। डीकॉक अभी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हेंड्रिक्स 5 रन बनाकर नाबाद हैं। टॉपले ने 2 ओवर में 8 रन दिए हैं और कोई विकेट उन्हें नहीं मिला है।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और ओपनिंग करने के लिए क्विंटन डीकॉक और रीजा हेंड्रिक्स मैदान पर आ चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर टॉपले फेंक रहे हैं। एक ओवर में साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं।
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, ओटनील बार्टमैन।
फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर में यानी शाम 7.30 बजे टॉस होगा। दोनों टीमें सुपर 8 में ग्रुप 2 में हैं और दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीते थे। दोनों टीमों के अभी 2-2 अंक हैं और अंकतालिका में इंग्लैंड नेट रन रेट के आधार पर पहले तो वहीं प्रोटियाज दूसरे नंबर पर है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक हुए टी20आई मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हैं। बेयरस्टो ने अब तक 15 मैचों में 485 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 90 रन रहा है। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150.15 का रहा है।