अखिल चौधरी के 20 रन देकर 4 विकेट और अंकित कुमार के 260 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी की बदौलत ऋतिक शौकिन की अगुआई वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने रविवार (19 अगस्त) को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के तीसरे मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को तीन विकेट से हरा दिया।

अखिल चौधरी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 ओवर में 144/8 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद अंकित कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

अंकित कुमार ने 15 गेंदों पर 39 रन की तेज पारी खेली

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस ने 3.1 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। अंकित कुमार ने 15 गेंदों पर 39 रन की तेज पारी खेली। अनिरुद्ध चौधरी ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। इस बीच अंकित का अच्छा साथ देने वाले शिवम गुप्ता (8 गेंदों पर 12 रन) को अगले ओवर में सुयश शर्मा ने आउट कर दिया।

वेस्ट दिल्ली लायंस लगातार विकेट गंवाने के बाद भी मजबूत स्थिति में थी

अनमोल शर्मा (18 गेंदों पर 17 रन) को आठवें ओवर में मनन भारद्वाज ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लगातार विकेट खोने के बावजूद, वेस्ट दिल्ली लायंस 8 ओवर के बाद 76 रन पर 3 विकेट के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी। इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर एकांश डोबाल (24 गेंदों पर 27 रन) ने देव लाकड़ा (22 गेंदों पर 13 रन) के साथ 36 गेंदों पर 38 रनों की ठोस साझेदारी की।

ऋतिक शौकीन नहीं दिखा पाए कमाल

हालांकि, लाकड़ा और डोबाल दोनों क्रमशः 14वें और 15वें ओवर में आउट हो गए। इससे लायंस को 30 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत रह गई। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 18वें ओवर में दो विकेट चटकाए। इस दौरान ऋतिक शौकीन (10 गेंदों पर 9 रन) और तिशांत पवन डाबला (2 गेंदों पर 4 रन) आउट हुए, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि वेस्ट दिल्ली लायंस ने 9 गेंद शेष रहते ही बाकी रन बना लिए।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद वेस्ट दिल्ली लायंस के गेंदबाजों ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया। पावरप्ले के अंत तक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन था। सार्थक रंजन (6 गेंदों पर 1 रन) और यश डबास (11 गेंदों पर 10 रन) आउट हो चुके थे। वैभव कांडपाल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 22 गेंदों पर 29 रन बनाने के बाद ऋतिक शौकीन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।