आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 पर कब्‍जा जमाने के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों पर रुपयों की बारिश हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को एक करोड़ रूपये देने का ऐलान किया ही, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान ने टीम के हर सदस्य को 10 लाख रुपये देने की बात कही है। इसके अलावा जो खिलाड़ी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं, उन्हें 2.9 करोड़ रुपये बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। अब पीसीबी ने अपने क्रिकेटरों की सैलरी भी बढ़ा दी है। साल 2017-18 के लिए हुए अनुबंध में ग्रेड ए, बी, सी, डी के सभी खिलाड़‍ियों को 10 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दी गई है। नए अनुबंध के हिसाब से, ग्रेड ए में आने वाले क्रिकेटर्स को हर महीने 6,50,000 पाकिस्‍तानी रुपए मिलेंगे यानी उनका सालाना वेतन 78 लाख पाकिस्‍तानी रुपये होगा, जो कि भारतीय मुद्रा में 48 लाख रुपये सालाना होता है। पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों के मुकाबले भारतीय क्रिकेटरों को कई गुना ज्‍यादा पैसा मिलता है। इस वित्‍तीय वर्ष में भारत के ‘बी’ ग्रेड के क्रिकेटरों को पाकिस्‍तान के ‘ए’ ग्रेड के क्रिकेटरों से 52 लाख रुपए सालाना ज्‍यादा मिलेंगे।

बीसीसीआई के साल 2017-18 के अनुबंध में तीन कैटेगरी (ए, बी और सी ग्रेड) में 32 ख‍िलाड़ी रखे गए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़‍ियों को उनके ग्रेड के अनुसार क्रमश: दो करोड़, एक करोड़ और 50 लाख रुपए सालाना द‍िए जाते हैं। ए ग्रेड में शामिल विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, अजिंक्‍य रहाणे, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा और चेतेश्‍वर पुजारा को हर साल 2 करोड़ रुपये वेतन मिलता है। इसमें मैच फीस शामिल नहीं है।

पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों का ग्रेड के अनुसार सालाना वेतन:

ग्रेड ए: 78 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (48 लाख भारतीय रुपये)

ग्रेड बी: 54 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (33 लाख भारतीय रुपये)

ग्रेड सी: 31 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (19 लाख भारतीय रुपये)

ग्रेड डी: 21 लाख पाकिस्‍तानी रुपये (13 लाख भारतीय रुपये)

भारतीय क्रिकेटरों का ग्रेड के अनुसार सालाना वेतन:

ग्रेड ए: 2 करोड़ रुपये

ग्रेड बी: 1 करोड़ रुपये

ग्रेड सी: 50 लाख रुपये