दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई। इसके बदौलत 1 जून 1985 को चेन्नई में जन्में क्रिकेटर की टीम इंडिया में तीन साल बाद वापसी हुई। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी खास है, क्योंकि 37 साल की उम्र में लंबे समय तक ड्रॉप रहने के बाद टीम में जगह पाना काफी मुश्किल है। कार्तिक ने इसे अपने जज्बे से कर दिखाया। उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। इसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी कठिनाइयों से भरी रही है।
बात 2007 की है जब 21 साल के दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। निकिता के पिता और दिनेश के पिता अच्छे दोस्त थे और उनके बच्चे एक साथ बड़े हुए। दोनों परिवार दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने की तैयारी में थे। जैसे ही उम्र हुई दोनों ने मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए।
हालांकि, शादी के 5 साल बाद निकिता की दिलचस्पी कम होने लगी और उन्हें कार्तिक के साथी क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हो गया। साल 2012 में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान कार्तिक को अपनी पत्नी के मुरली विजय के साथ संबंध के बारे में पता चला। इसके बाद कार्तिक ने उन्हें तलाक दे दिया।
कार्तिक के तलाक देने के बाद जल्द ही, नितिका और मुरली विजय ने शादी कर ली और तलाक का मामला दोनों पक्षों ने बहुत जल्दी और चुपचाप संभाला। मुरली विजय और निकिता 3 बच्चों के माता-पिता हैं। धोखा मिलने के बाद दिनेश कार्तिक को सच्चा प्यार तब मिला जब 2015 में उनकी मुलाकात भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से हुई।
कहा जाता है कि वे एक ही कोच के अंडर फिटनेस ट्रेनिंग ले रहे थे। दीपिका क्रिकेटरों से नफरत करती थीं और उनका मानना था कि जिस तरह का प्रचार और प्रसिद्धि उन्हें मिलती है, वह अन्य खिलाड़ियों पर भारी पड़ती है। हालांकि, कार्तिक से कुछ मुलाकातों के बाद उनका नजरिया गलत साबित हुआ और दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। अगस्त 2015 में दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए। दिनेश और दीपिका के जुड़वां बेटे कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक हैं।