Rishabh pant trolled: जब-जब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब प्रदर्शन करते हैं फैंस को पूर्व कप्तान और दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाती है। ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी पंत का बल्ल नहीं चला और वे मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर फैंस धोनी को याद करने लगे। ट्विटर पर “धोनी वी मिस यू ओंन फिल्ड” का हैश टैग ट्रेंड करने लगा।

दरअसल वर्ल्ड कप के बाद धोनी को टी20 और वनडे क्रिकेट में मुख्य विकेटकीपर के रूप में रिप्लेस करने वाले पंत को हर बार ख़राब प्रदर्शन करने पर दर्शकों की आलोचना का शिकार होना पड़ता है और उनकी तुलना धोनी से की जाती हैं। इस सीरीज में पंत को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 27 और 6 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। डीआरएस के मामले में भी पंत ने कई गलतियां की हैं।

रविवार को भी पंत ने डीआरएस को लेकर एक गलती की। तेज गेंदबाज खालील की गेंद पर पंत ने कैच आउट की अपील की। लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। लेकिन पंत का मानना था कि गेंद बल्लेबाज के बल्ले से छू कर आई है और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस लेने को कहा, लेकिन वह आउट नहीं था और पंत को शर्मसार होना पड़ा। जिसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोल करने लगे और धोनी से उन की तुलना होने लगी।

बता दें इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर के जल्द आउट होने के बाद लाकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली।