भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अब जब मुकाबला उन्हीं के घरेलू मैदान में होने जा रहा हो तो जाहिर तौर पर उनके फैंस की दीवानगी अलग ही नजर आएगी। इसी दीवानगी की एक झलक गुरुवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान देखने को मिली। इस दौरान कुछ युवा खिलाड़ी और धोनी के फैंस मैदान पर उनका ऑटोग्राफ लेने आ गए। धोनी ने किसी को निराश नहीं किया और फैंस को ऑटोग्राफ दिया और तस्वीरें भी खिचाई।

गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पहले धोनी अभ्यास कर के जब वापस जा रहे थे उन्हें कुछ युवा खिलाड़ियों ने घेर लिया और ऑटोग्राफ मांगने लगे। धोनी ने सभी को ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ तस्वीर खिचाई। इस से पहले जब वे रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे तब भी धोनी के प्रति फैंस की दीवानगी देखने लायक थी। एयरपोर्ट में जैसे ही धोनी सीढ़ियों से उतरते हुए नीचे आए, कैम्पस के अंदर और बाहर भारी संख्या में फैंस मौजूद थे और सभी धोनी की झलक पाने को बेताब थे।

बता दें दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज में भारत 2-० से आगे चल रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले हैदराबाद और फिर नागपुर में जीत हासिल की थी। इन दोनों मैचों में भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी। जिस तरह से दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी।