मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी की अगुआई में दिल्ली के गेंदबाजों ने असम को केवल 44 रन पर ढेर करके अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मैच में बुधवार को 65 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोतीबाग स्टेडियम में खेले गए मैच में भाटी ने तीन ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए। शिवम शर्मा ने सात रन देकर तीन और प्रदीप सांगआन ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इनके शानदार प्रदर्शन से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने आली असम की टीम 12.1 ओवर में 44 रन पर सिमट गई। उसके केवल दो बल्लेबाज शिबशंकर राय (16) और जे सैयद मोहम्मद (13) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
दिल्ली ने केवल 9.1 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाकर लगातार चौथी जीत दर्ज करके सुपर लीग में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 28 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। उन्होंने अमित वर्मा पर विजई छक्का भी जड़ा। कप्तान गौतम गंभीर दस और सांगआन सात रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने अब तक अपने चारों मैच में जीत दर्ज की है और उसके 16 अंक हो गए हैं। असम की यह दूसरी हार है और उसके तीन मैचों में केवल चार अंक हैं।
पठान और पांड्या का आलराउंड प्रदर्शन
इरफान पठान और हार्दिक पांड्या के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने गोवा पर 72 रन की आसान जीत दर्ज की। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पठान (नाटआउट 49) और पांड्या (नाटआउट 38) के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पठान (19 रन पर दो विकेट) और पांड्या (14 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया जिससे गोआ की टीम 15.4 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई। रिषि अरोथे ने भी सात रन देकर दो विकेट चटकाए। गोवा की ओर से दीपराज गांवकर ने सर्आधिक 48 रन बनाए। दीपराज के अलाआ सिर्फ रीगन पिंटो (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
सौराष्ट्र पर केरल पर जीत
कोच्चि: रोहन प्रेम के अर्धशतक के बाद उन्नीकृष्णन मुनकृष्णन और पद्मनाभन प्रशांत की धारदार गेंदबाजी से केरल ने सौराष्ट्र को 50 रन से हरा दिया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन (56) के अर्धशतक और सचिन बेबी (43) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से जयदेव उनादकट ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि शौर्य सनांदिय और चिराग जानी ने भी दो दो विकेट हासिल किए।
इसके जआब में सौराष्ट्र की टीम उन्नीकृष्णन (11 रन पर तीन विकेट) और प्रशांत (13 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी। वीए जगदीश ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। सौराष्ट्र की ओर से उनादकट ने सर्आधिक 32 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 26 रन की पारी खेली।
पंजाब की झारखंड पर आसान जीत
कप्तान हरभजन सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज परगट सिंह के नाटआउट अर्धशतक की मदद से पंजाब ने झारखंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद नौ विकेट पर 104 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से विराट सिंह ने सर्आधिक 41 रन बनाए। हरभजन ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलाआ गुरिंदर सिंह और सिद्धार्थ कौल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
पंजाब ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। परगट 60 रन बनाकर नाटआउट रहे। उनकी 57 गेंद की पारी में आठ चौके शामिल हैं। उन्होंने गीतांश खेड़ा (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने आले हरभजन ने दस रन बनाए जबकि मयंक सिडाना 11 रन बनाकर नाटआउट रहे। पंजाब की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जिससे उसके आठ अंक हो गए हैं। झारखंड के भी तीन मैचों में आठ अंक हैं।
गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त
नागपुर: मध्यम गति के गेंदबाजों रोहित दहिया और जसप्रीत बमराह की शानदार गेंदबाजी व कप्तान पार्थिव पटेल के अर्धशतक की मदद से गुजरात ने बंगाल को 49 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 19.2 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। उसके केवल दो बल्लेबाज अशांक डिंडा (22) और देवव्रत दास (22) ही 20 रन की संख्या पार कर पाए। दहिया ने 14 रन देकर तीन और बमराह ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। गुजरात ने केवल 11.5 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पार्थिव ने 32 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। प्रियांक पांचाल ने 24 और मनप्रीत जुनेजा ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। गुजरात के चार मैचों में अब 12 अंक हो गए हैं जबकि बंगाल के चार मैचों में केवल आठ अंक ही हैं।
नहीं चले सहवाग, हरियाणा हारा
वीरेंद्र सहआग लगातार तीसरे मैच में नाकाम रहे जिससे उनकी टीम हरियाणा को हैदराबाद के हाथों 35 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार तीसरी हार है। गु्रप ए के इस मैच में हरियाणा के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम आठ विकेट पर 138 रन तक ही पहुंच पाई। सहवाग केवल नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पिछले तीन मैचों में केवल 13 रन बनाए हैं। हैदराबाद की जीत में कप्तान हनुमा विहारी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम की तरफ से सर्आधिक 44 रन बनाए जबकि अक्षम रेड्डी ने 43 रन बनाए जिससे हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हरियाणा के लिए यजुवेंद्र चहल ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए।
विहारी ने बाद में तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट भी लिए जिनमें सहआग का कीमती विकेट भी शामिल है। उनके अलाआ मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट हासिल किए। हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा (31), नितिन सैनी (30) और अमित मिश्रा (नाटआउट 28) ही कुछ योगदान दे पाए।