रणजी ट्रॉफी लीग में ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा के 5 विकेट की मदद से दिल्ली ने शनिवार 1 फरवरी 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम पर अभियान का अंत किया। उसने रेलवे के खिलाफ मैच में बोनस अंक से जीत दर्ज की। दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 334 रन से करने वाली दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाकर 133 रन की बढ़त हासिल की। रेलवे के बल्लेबाजों ने कुछ लापरवाही भरे शॉट खेले जिससे मैच परिणाम जल्दी निकल गया।
दिल्ली की सीजन की दूसरी जीत
दोपहर के सत्र में रेलवे की टीम 30.4 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी तथा 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से दिल्ली को बोनस समेत 7 अंक मिले। इस नतीजे से दर्शक मैच में दूसरी बार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने से महरूम हो गए। दिल्ली के लिए सुमित माथुर (86) रात के 78 रन को शतक में तब्दील नहीं कर सके। दूसरे दिन कोहली का विकेट झटकने वाले हिमांशु सांगवान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और 4 विकेट चटकाये। दिल्ली की यह इस सत्र की दूसरी जीत थी।
सौराष्ट्र और तमिलनाडु नॉकआउट में
दिल्ली ग्रुप में 21 अंक के साथ तीसरे स्थान रही। सौराष्ट्र और तमिलनाडु ने एक समान 25-25 अंक हासिल कर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में कोहली ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। दर्शकों को दूसरी पारी में कोहली को देखने का मौका नहीं मिला, क्योंकि रेलवे के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली दूसरे दिन पहली पारी में केवल 15 गेंद खेलकर 6 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।
दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा की इनस्विंगर पर सूरज आहूजा के आउट होने के बाद रेलवे ने लगातार विकेट गंवाए। उनके सलामी जोड़ीदार विवेक सिंह (12) ने सिद्धांत की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया लेकिन अति-आक्रामकता के कारण वह शिवम की गेंद पर आउट हो गए। थोड़ी देर बाद मोहम्मद सैफ (31 गेंद पर 31 रन) भी शिवम की गेंद पर आउट हो गए। सिद्धांत ने इनस्विंगर पर सूरज आहूजा को आउट किया।
दिल्ली को भी नहीं थी इतनी जल्दी नतीजे की उम्मीद
दिल्ली को भी उम्मीद नहीं थी कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। नवदीप सैनी ने भार्गव मेराई को आउट कर स्कोर 4 विकेट पर 57 रन कर दिया। रेलवे की पहली पारी के स्टार बल्लेबाज उपेंद्र यादव (19) मनी ग्रेवाल की इनकमिंग बॉल पर आउट हो गए। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने 10वें नंबर के बल्लेबाज क्रुणाल यादव को आउट किया।
इसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज अंचित यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिसके बाद मैच खत्म हो गया। कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में काफी समय बिताया। वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलने के लिए रेलवे के ड्रेसिंग रूम में भी गए।
सौराष्ट्र ने असम को पारी और 144 रन से हराया
राजकोट में सौराष्ट्र ने असम पर पारी और 144 रन की जीत से नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया। फॉलोऑन खेलते हुए असम की टीम दूसरी पारी में महज 166 रन पर सिमट गई, जबकि पहली पारी में भी उसने केवल 164 रन बनाये थे। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे। असम ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 36.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। इससे इस मैच में उन्होंने नौ विकेट हासिल किये।
सौराष्ट्र ने लगातार तीसरी बार बोनस अंक हासिल किये
सौराष्ट्र ने लगातार तीसरी दफा बोनस अंक से जीत दर्ज की जिससे टीम के 7 मैच में 25 अंक रहे। रविंद्र जडेजा को मैच में गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि धर्मेंद्र सिंह एंड कंपनी ने असम को टर्न लेती पिच पर झकझोर दिया। झारखंड ने तीसरे दिन तमिलनाडु पर 44 रन से जीत दर्ज की, जो इस सत्र में उसकी दूसरी जीत है। उत्कर्ष सिंह को मैच में उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट झटका। उत्कर्ष ने कम स्कोर वाले मैच में झारखंड की दूसरी पारी में 35 रन की उपयोगी पारी भी खेली जिससे वह शीर्ष स्कोरर रहे।
30वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया। यह विकेट भी हिमांशु सांगवान के खाते में गंवाया। उन्होंने सनत सांगवान को बोल्ड किया। सनत सांगवान 4 चौके की मदद से 81 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सनत सांगवान की जगह बल्लेबाजी के लिए सुमित कुमार आये। 30 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 103 रन है।
28वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली भी पवेलियन लौट गये। उन्होंने 15 गेंद में 6 रन बनाये। हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड किया। 27.4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 86 रन था।
दूसरे दिन दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिन के 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर यश ढुल को राहुल शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया। यश ढुल 69 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह कप्तान आयुष बदोनी बल्लेबाजी के लिए आये।
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच जारी है। पहले सत्र में दिल्ली ने 1 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। यश ढपल 30 और सनत सांगवान 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रणजी ट्रॉफी में रेलवे बनाम दिल्ली मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय दिल्ली ने पहली पारी में 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिये थे। यश ढुल 17 और सनत सांगवान 9 रन बनाकर नाबाद थे। आउट होने वाले बल्लेबाज अर्पित राणा रहे। वह 9 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह दिल्ली अभी 200 रन पीछे है।
दिल्ली की ओर से अर्पित राणा और सनत सांगवान ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, अर्पित राणा 9 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें कुणाल यादव ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे उपेंद्र यादव के हाथों लपकवाया। उनकी जगह यश ढुल बल्लेबाजी के लिए आए। 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 23 रन था।
रेलवे की पहली पारी 67.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। उसकी ओर से उपेंद्र यादव हाइएस्ट स्कोर रहे। उन्होंने 95 रन बनाये। कर्ण शर्मा ने 50 और हिमांशु सांगवान ने 29 रन बनाये। कप्तान सूरज आहुजा ने 14 और मोहम्मद सैफ ने 24 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से सुमित माथुर ने 20 और नवदीप सैनी ने 62 रन देकर 3-3 विकेट लिये। सिद्धांत शर्मा और मोनी ग्रेवाल ने 2-2 विकेट चटकाये।
66वें ओवर की दूसरी गेंद पर रेलवे को 8वां झटका लगा। उपेंद्र यादव शतक से चूक गये। वह 95 रन के स्कोर पर सुमित माथुर की गेंद पर शिवम शर्मा के हाथों कैच हुए। उन्होंने अपनी 177 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
64 ओवर का खेल हो चुका है। रेलवे का स्कोर 7 विकेट पर 220 रन है। उपेंद्र यादव के 171 गेंद में 90 रन हैं। वह अब तक 9 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। हिमांशु सांगवान के 21 गेंद में 18 रन हैं।
रेलवे को लगातार दो गेंद में दो झटके लगे। 53वें ओवर की चौथी गेंद पर कर्ण शर्मा को नवदीप सैनी ने यश ढुल के हाथों कैच कराया। कर्ण शर्मा 7 चौके और एक छक्के की मदद से 105 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह अयान बी चौधरी बल्लेबाजी के लिए आये, लेकिन गोल्डन डक हो गये। उनका कैच भी यश ढुल ने लपका। अयान की जगह हिमांशु सांगवान बल्लेबाजी के लिए आये हैं। 54 ओवर के बाद रेलवे का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन है। उपेंद्र यादव 68 रन बनाकर नाबाद हैं।
उपेंद्र यादव और कर्ण शर्मा ने रेलवे को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों को बीच 100 रन की साझेदारी की। कर्ण शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ और उपेंद्र यादव 59 रन बनाकर क्रीज पर। रेलवे का स्कोर 7 विकेट पर 172 रन। इसके तुरंत बाद कर्ण शर्मा को नवदीप सैनी ने पवेलियन भेजा। फाइन लेग पर यश ढुल ने शानदार कैच लपका। सैनी ने अगली ही गेंद पर अयान चौधरी को पवेलियन भेजा।
35.1 ओवर का खेल हो चुका है। रेलवे का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन है। उपेंद्र यादव के 79 गेंद में 39 रन हैं। कर्ण शर्मा के 44 गेंद में 24 रन हैं। दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। 34 ओवर के बाद रेलवे का स्कोर 34 ओवर में 5 विकेट 108 रन है। विकेटकीपर उपेंद्र यादव के 38 रन हैं। कर्ण शर्मा के 12 रन हैं।
27 ओवर का खेल हो चुका है। रेलवे का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन है। कर्ण शर्मा के 13 गेंद में 2 रन हैं। उपेंद्र यादव के 60 गेंद में 27 रन हैं। वह अब तक 3 चौके लगा चुके हैं। दोनों के बीच अब तक 21 रन की साझेदारी हुई है।
पांचवें विकेट के रूप में भार्गव मेराई (Bhargav Merai) पवेलियन लौटे। उन्हें मोनी ग्रेवाल ने एलबीडब्ल्यू किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनसे पहले मोहम्मद सैफ को भी मोनी ग्रेवाल ने ही पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद सैफ को प्रणव रघुवंशी ने लपका। वह 54 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोनी ग्रेवाल अब तक 2 विकेट ले चुके हैं।
रेलवे की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। उसका 20 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 66 रन है। विकेटकीपर उपेंद्र यादव 12 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कर्ण शर्मा का अब तक खाता नहीं खुला है।
अरुण जेटली स्टेडियम में एक फैन मैदान में घुस गया। वह गौतम गंभीर स्टैंड से निकला और स्लिप में विराट कोहली से मिलने पहुंचा। उसने कोहली के पैर छुए। सुरक्षाकर्मी उसे बाहर लेकर गए। रेलवे के तीन विकेट गिर गए हैं और 34 रन स्कोर है।
रेलवे की शुरुआत काफी खराब रही है। तीन विकेट गिर गए हैं। फिलहाल रेलवे का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट पर 21 रन है। उपेंद्र यादव और मोहम्मद सैफ बगैर खाता खोले क्रीज पर। अंचित यादव 7, विवेक सिंह बगैर खाता खोले और सूरज अहुजा 14 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धांत शर्मा ने 2 और नवदीप सैनी ने 1 विकेट लिया है।
अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा।
अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रेलवे पहले बैटिंग कर रही है। अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली को देखने के लिए काफी दर्शक पहुंचे हैं। लगभग तीन स्टैंड भरे हुए हैं।
नमस्कार। Jansatta.com के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम रणजी ट्रॉफी में रेलवे बनाम दिल्ली मैच से जुड़े अपडेट्स से आपको रूबरू करेंगे। साथ ही रणजी ट्रॉफी के अन्य मुकाबले के बारे में भी लाइव अपडेट्स देंगे। सभी जानकारी पाने के लिए आप jansatta.com के साथ जुड़े रहिए।