गोल्डन हॉक्स टीम की डीडीसीए लीग के सुपर एलीट डिवीजन-एक में चैंपियन बनने की उम्मीद बढ़ गई है। उसने लीग में लगातार सातवां मैच जीत कर चैंपियन बनने की तरफ कदम बढ़ाए। शनिवार को न्यू पुलिस लाइन मैदान पर खेले गए मैच में उसने दिल्ली ब्लूज को 65 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन हॉक्स ने अशमित अलवाधी के 95 और यथार्थ सिंह के 55 रनों की मदद से जोरदास शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। गोल्डन हॉक्स की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 255 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली ब्लूज की टीम 189 रन पर आउट हो गई। गौरव ने 73 रन बनाए। नकुल चोपड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए। संचित ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले खेले गए मैच में गोल्डन हाक्स ने पायनियर क्रिकेट क्लब को 92 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम नेनौ विकेट पर 265 रन बनाए। इस मैच में भी दोनों ओपनर यथार्थ और अशमित ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े।

यथार्थ ने 67 और अशमित ने 58 रन बनाए। यश भाटिया ने 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पायनियर की टीम 174 रनों पर आउट हो गई। सार्थक रंजन ने 32 रन बनाए। विश्वेष तिवारी ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अशमित, मोहम्मद बिलाल और संजय शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

हरगोपाल क्रिकेट में अभिषेक, रितिक, आयूष और हरमीत के शतक

अभिषेक गोस्वामी के तेज शतक (104 रन, 69 गेंद, 13 चौके व चार छक्के) व लक्षय थरेजा के 92 रन और कप्तान हिम्मत सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी (4/49) की बदौलत शनिवार को मेजबान हरगोपाल अकादमी ने किशनगंज कोल्ट्स को 56 रनों से हराकर नौवें हरगोपाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से अपना अभियान शुरू किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरगोपाल अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाब में किशनगंज कोल्ट्स की टीम 40 ओवर में 248 रन ही बना सकी। हालांकि टीम के लिए हरमीत सिंह ने 137 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

दूसरे मैच में रितिक कनोजिया की बिस्फोटक पारी (118 रन, 67 गेंद, 14 चौके व 6 छक्के) और आयूष जैन के बेहतरीन शातक (103 रन नाटआउट, 78 गेंद, 15 चौके और तीन छक्के) की मदद से ट्रांस यमुना क्रिकेट एसोसिएशन ने लिटिल मास्टर क्लब को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से शिकस्त दे कर जीत हासिल की।

पहले खेलते हुए लिटिल मास्टर ने वैभव अरोड़ा के 56 और अनमोल के 53 रनों की बदौलत 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 250 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जबाब में रितिक कनोजिया और आयूष जैन के बीच 22.3 ओवर में बने 224 रनों की साझेदारी की बदौलत लक्षय को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रितिक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय बहादुर मिश्र ने और अभिषेक गोस्वामी को पवन शर्मा ने प्रदान किया।