विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 17वें मैच गुजरात जायंट्स ने आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को 3 रनों से हरा दिया। वडोदरा में कोतांबी के बीसीए स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बना पाई। गुजरात के लिए बेथ मूनी ने अर्धशतक जड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए निक्की प्रसाद और स्नेह राणा ने जुझारू साझेदारी की। 19वें ओवर में 20 रन ठोककर दिल्ली की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया, लेकिन सोफी डिवाइन से पार न पा सकीं। सोफी ने आखिरी ओवर में दोनों को आउट किया और गुजरात को जीत दिलाई। दिल्ली को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे। गुजरात इस सीजन दोनों मैच में दिल्ली को हराने वाली पहली टीम बनी।
Women's Premier League, 2026
Gujarat Giants
174/9 (20.0)
Delhi Capitals
171/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 17 )
Gujarat Giants beat Delhi Capitals by 3 runs
गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने 58, सोफी डिवाइन ने 13, अनुष्का शर्मा ने 39, एश्ले गार्डनर ने 2, जॉर्जिया वेयरहम ने 11, भारती फुलमाली ने 3, कनिका आहूजा ने 4, काशवी गौतम ने और तनुजा कंवर 21 रन बनाकर आउट हुईं। रेणुका सिंह ठाकुर 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्री चरणी ने 4 विकेट लिए। चिनेल हेनरी ने 2 विकेट लिए। मारिजान केप, नंदिनी शर्मा और मिन्नू मणि ने 1-1 विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा ने 14, लिजेल ली ने 11, लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 16, मारिजन कैप ने 0, निक्की प्रसाद ने 47, चिनेल हेनरी 9, स्नेह राणा ने 29 और मिन्नू मणि 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने 4 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर ने 1 विकेट लिए। गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। डैनी व्याट की जगह जॉर्जिया वेयरहम और हैप्पी कुमारी की जगह तनुजा कंवर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजन कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।
गुजरात जायंट्स को बड़ी जीत की दरकार
गुजरात जायंट्स चौथे स्थान पर है और DC से ठीक पीछे है। वह तीन मैचों की हार का सिलसिला नाटकीय अंदाज में खत्म करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। राजेश्वरी गायकवाड़ की स्पिन बॉलिंग और सोफी डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से उसने अपने पिछले मैच में UPW के खिलाफ सीजन का सबसे कम टोटल डिफेंड किया था। फिर भी, अपने ज्यादातर प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कम नेट रन-रेट होने के कारण गुजरात जायंट्स जानती है कि सिर्फ मोमेंटम काफी नहीं होगा। उसे नतीजा अपने पक्ष में चाहिए होगा और हो सके तो बड़ी जीत। इसकी शुरुआत DC के खिलाफ इस लगभग जरूरी मैच से करनी होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक जीत ही काफी
दिल्ली कैपिटल्स अभी काफी आरामदायक स्थिति में है। वह अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर दूसरे नंबर पर आ गई है। बचे हुए दोनों मैचों में जीत दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष-दो में जगह पक्का दिला देगी। अंतर और दूसरे नतीजों के आधार पर एक जीत भी काफी हो सकती है। मंगलवार को गुजरात जायंट्स को हराने से UP वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच से पहले दबाव काफी कम हो जाएगा, जबकि हारने पर दिल्ली कैपिटल्स नेट-रन-रेट की कैलकुलेशन और बाकी नतीजों के आने तक इंतजार में फंसी रहेगी।
जेमिमा रोड्रिग्स का बढ़ रहा आत्मविश्वास
दिल्ली कैपिटल्स (DC) गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ इस मैच में नए आत्मविश्वास के साथ आ रही है, क्योंकि उसने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीतकर अभियान को मजबूती से ट्रैक पर रखा है। इस दौरान उनका सबसे शानदार नतीजा टेबल-टॉपर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एक जबरदस्त जीत थी। अच्छी बातों में यह भी शामिल है कि जेमिमा रोड्रिग्स दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान के तौर पर अपने पहले सीजन में धीरे-धीरे लय में आ रही हैं। उनकी रणनीति में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और उनकी बैटिंग टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर टीम को स्थिरता दे रही है।
बीसीए स्टेडियम का ऐसा है रिकॉर्ड
वडोदरा में कोतांबी के बीसीए स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के अब तक खेले गए चार मैचों में नतीजे 50-50 रहे हैं। यह टीमों को खुश करेगा क्योंकि पैटर्न से ऐसा नहीं लगता कि चेज करने वाली टीमों को कोई खास फायदा मिल रहा है। औसत स्कोर 150 रन रहा है।
खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस में बहाया पसीना; देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स की कमान जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों में है। गुजरात जायंट्स की अगुआई एश्ले गार्डनर कर रही हैं। दोनों की टीमें इस मैच के लिए कमर कसे हुए हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया।
दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है दिल्ली कैपिटल्स
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस के 6 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 6 अंक हैं। अब उसकी नजर गुजरात जायंट्स को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी।
World Legends Pro T20 League: हरभजन सिंह की दिल्ली ने शिखर धवन की दुबई को रौंदा, कैरेबियाई बल्लेबाज ने ठोके 128 रन
T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड का स्क्वाड घोषित, अफगान पेसर को मिली जगह; न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाला पूर्व खिलाड़ी भी शामिल
मोहसिन नकवी की फिर बेइज्जती, अपने ही देश के पीएम का नाम भूले; शहबाज को लिखा नवाज, पोस्ट जमकर वायरल
WPL 2026: MI कैसे प्लेऑफ में बना पाएगी जगह, RCB पर भी फाइनल से बाहर होने का खतरा; ये है पूरा गणित
चोट, आलोचना और वापसी: केएल राहुल ODI मिडिल ऑर्डर में बने भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
IND U19 vs ZIM U19: वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी, टूटते-टूटते बचा शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, 2021 में विश्व विजेता टीम का थे हिस्सा
WPL 2026: दिल्ली-गुजरात मैच तय करेगी प्लेऑफ की दिशा, लुढ़केगी मुंबई,आरसीबी-यूपी के लिए भी अहम, ये है गणित
इंडिया U19 के ‘संकटमोचक’ बने विहान मल्होत्रा, बांग्लादेश के खिलाफ पलटा मैच, जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोका जुझारू शतक
IND vs NZ 4th T20I Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 मैच तारीख, समय, संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड, पिच और मौसम रिपोर्ट
DC W vs GG W Live Streaming: दिल्ली बनाम गुजरात मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें डब्ल्यूपीएल के 17वें मैच का लाइव टेलीकास्ट
दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर
दिल्ली कैपिटल्स ने भी छह मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी गुजरात जांयट्स की तरह तीन में जीत हासिल की, जबकि तीन मैच गंवाए हैं। हालांकि, नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2026 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबपर पर है।
गुजरात की टीम चौथे नंबर पर
गुजरात जायंट्स ने अब तक छह मैच खेले हैं। इसमें से उसने तीन में जीत हासिल की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार झेली है। गुजरात जांयट्स विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की अंक तालिका में अभी चौथे नंबर पर है।
ये है दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI
शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजन कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्रीचरणी, नंदनी शर्मा।
ये है गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी (विकेटकीपर), डैनी व्याट-हॉज, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी।
बेथ मूनी (विकेटकीपर), डैनी व्याट-हॉज, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी, राजेश्वरी गायकवाड़, जॉर्जिया वेयरहम, तनुजा कंवर, आयुषी सोनी, तितास साधु, जिन्तिमनी कलिता, शिवानी सिंह, किम गार्थ।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कैप, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्रीचरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, लुसी हैमिल्टन, प्रगति सिंह, एडला सृजना।
नमस्कार
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत है। इस लाइव ब्लॉग में हम मैच के लाइव स्कोर के अलावा मुकाबले से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे। साथ ही खेल की दुनिया की अन्य खबरों से भी रूबरू कराएंगे।
