DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन बदलावों के साथ उतरी है दोनों टीमें।
इस नॉकआउट मुकाबले में जो भी जीतेगा वो चेन्नई सुपर किंग्स से दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ेगा। बता दें चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद ख़िताब जीत चुके हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक एक भी ख़िताब नहीं जीता है।
सात साल बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अपनी ख्याति की काया पलट कर दिल्ली ने अपने आप को खिताबी रेस में बनाए रखा और अब वह पहली बार फाइनल में जाने से सिर्फ दो कदम दूर है। इसमें पहली रुकावट हैदराबाद है जो बीते वर्षो में लगातार दमदार खेल से खिताब की दावेदार के रूप में देखी जाती रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, केमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद – रिद्धिमान साहा (w), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (c), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, बासिल थम्पी।
