लगातार तीन जीत के बाद मुंबई के खिलाफ हार झेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शनिवार का मुकाबला बेहद अहम होगा। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए मैच जीतकर दो अंक हासिल करने की कोशिश होगी। वहीं पंजाब भी राजस्थान के बाद दिल्ली के खिलाफ भी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे ऋषभ पंत से दिल्ली को काफी उम्मीदें होंगी। वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार के दौरान नाकाम रहे थे और अब वापसी करने की कोशिश करेंगे। पंत के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर को भी बल्लेबाजी में दमखम दिखाना होगा।
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लमीचाने, इशांत शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब</strong> – लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (c), सैम क्यूरन, हरप्रीत बराड़, मुरुगन अश्विन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी।