CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जाने वाले इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस हर हाल में जीतना चाहेगी। मुंबई को अगर प्लेऑफ में होनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बचे हुए मुकाबलों में से दो मुकाबले जीतने होंगे। वहीं चेन्नई 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में लगभग प्रवेश कर चुका है। अब चेन्नई लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने हालांकि चेन्नई के खिलाफ पहले चरण के मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन फिर भी मुंबई को चेन्नई से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि धोनी की टीम इस सीजन अपने घर में एक भी मैच नहीं हारी है। चेन्नई ने चेपक में पांच मैच खेले हैं और पांच में उसे जीत मिली है। इतना ही नहीं मुंबई ने अपने घर में आखिरी मुकाबला 2015 में हारा था। तब से लेकर अबतक चेन्नई लगातार 17 मुकाबले जीत चुकी है।
ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), ध्रुव शौरी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकुल रॉय, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।
Highlights
हार्दिक पंड्या आखिरी के ओवर में आकर इस सीजन टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि पंड्या का यह फॉर्म पूरे आईपीएल यूं ही बरकरार रहे।
मुंबई की टीम मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखाई पड़ रही है। सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या और बेन कटिंग फॉर्म से जूझते नजर आए।
गेंदबाजों ने अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है, विशेषकर घरेलू मैदान पर जहां की पिच काफी धीमी है। चेन्नई के गेंदबाज एक बार फिर वहीं कारनामा दोहराना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी भी चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी से सतर्क होगी जिसमें वॉटसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है और इसमें भरोसेमंद धोनी भी मौजूद हैं। तीन बार की दो चैम्पियन टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिये सभी मैचों में खेलना चाहते हैं और उन्हें विश्राम देना बहुत मुश्किल है।
चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये जरूरी 16 अंक के कट-ऑफ तक पहुंच गई हो लेकिन वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जीत के जरिये शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 8 गेंदों में 25 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दीपक चाहर और इमरान ताहिर हर मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास डेथ में गेंदबाजी करने के लिए ड्वायन ब्रावो जैसा अनुभवी गेंदबाज है।
मुंबई के लिए गेंदबाजी की बागडोर जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। लसिथ मलिंगा का अनुभव भी मुंबई के लिए कारगार साबित हो सकता है।
क्विंटन डी कॉक और रोहित से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक 10 मैचों में 378 रन ठोक चुके हैं।
मुंबई इंडियन के लिए उनकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक अच्छा खेल नहीं दिखा पाया है। टीम का मिडिल आर्डर बेहद कमजोर है।
गेंदबाजी में धोनी, अपने विजयी संयोजन के साथ बने रहना चाहेंगे। मैदान पर चेन्नई की तरफ से एक बार फिर हरभजन सिंह, इमरान ताहिर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर पर होगी।
इस आईपीएल में धोनी का बल्ला लगातार चल रहा है। कप्तान ने अब तक खेले 10 मैचों में 314 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में चेन्नई की एक मात्र चिंता सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का फॉर्म है। डु प्लेसिस सात मैचों में सिर्फ 179 रन ही बना पाए हैं।
चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की फॉर्म में वापसी हुई थी जो मौजूदा विजेता के लिए शुभ संकेत हैं। वाटसन ने 53 गेंदों पर 96 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब चेन्नई लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है।
मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है। उसे कम से कम दो जीतों की जरूरत है।