बीते दो दिन से जिंबाब्वे के हरारे स्थित मशहूर इंडियन रेस्तरां स्पाइस लाउंज में डिलिवरी वाले ऑर्डरों में अचानक से इजाफा हो गया है। ये ऑर्डर मिकील्स होटल से मंगवाया जा रहा है। रेस्तरां के ग्रीक मैनेजर रयान होज को ऑर्डर देने वाले नामों को सुनकर कोई अचरज नहीं होता। हालांकि, यहां के हेड शेफ राकेश पोखरियाल इन नामों को तुरंत पहचान जाते हैं। वे चीखकर कहते हैं, ‘मैं हरारे में टीम इंडिया को खाना खिला रहा हूं। धोनी मेरा खाना खा रहे हैं।’ खुशी से चहक रहे पोखरियाल परिवार के दूसरे सदस्यों को यह बताने के लिए घर की ओर निकल पड़ते हैं।
READ ALSO: जिंबाब्वे दौरा: क्रिकेटर नहीं, ये दो भारतीय कारोबारी रेप के आरोप में हुए गिरफ्तार
जहां तक टीम इंडिया की बात है, जिंबाब्वे दौरे पर उनका वक्त अब होटल में बाहर से खाना मंगवाने और हॉलीवुड की हॉरर मूवी कॉनजूरिंग-2 देखने में बीत रहा है। टीम इंडिया के एक प्लेयर ने कहा, ‘फिल्म हम इसलिए देख रहे हैं ताकि हम खुद को कम से कम थोड़ा सा तो डरा सकें।’ दुर्भाग्य से हरारे में फिलहाल कोई शो नहीं चल रहेे और टीम इंडिया को नाऊ यू सी मीट 2 जैसी फिल्में देखकर संतुष्ट होना पड़ रहा है। बाहर घूमने जाने के नाम पर धोनी और कंपनी गुरुवार रात बॉरोडेल स्थित इंडियन हाई कमीशन गई। यहां संयोग से पोखरियाल को ही टीम इंडिया के लिए खाना बनाने के लिए बुलाया गया था।
READ ALSO: जिंबाब्वे में टीम इंडिया के होटल से रेप के आरोप में पकड़ा गया भारतीय: रिपोर्ट
चूंकि जिंबाब्वे की टीम ने भारत के सामने फील्ड पर बेहद हल्की चुनौती ही पेश की है। इसलिए पिछले हफ्ते टीम इंडिया का पूरा वक्त कमरों में दुबके रहने, बोरियत से लड़ने और प्ले स्टेशन पर गेम्स खेलने में ही बीता। शहर के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के बीच में बसे इस होटल के आसपास टीम इंडिया के पास करने के लिए कुछ भी नहीं है। सपोर्ट स्टाफ के एक सीनियर मेंबर ने कहा, ‘टीम इंडिया का अधिकतर वक्त तीन स्क्रीन्स को घूरने में बीता-फोन, टीवी और लैपटॉप।’ ज्यादा से ज्यादा फोन में आई हल्की फुल्की समस्याओं से निजात पाने के लिए वे बाहर गए। टीम इंडिया की नीरस दिनचर्या में अचानक से खलबली सिर्फ उस वक्त मची जब स्थानीय मीडिया में वे आधारहीन खबरें आईं कि टीम इंडिया का एक प्लेयर रेप केस में शामिल है।
जिंबाब्वे पहुंचने से दो हफ्ते पहले तक शायद ही कोई खिलाड़ी ऐसा था, जिसके पास सांस लेने की भी फुर्सत रही हो। वक्त काटने की बात तो भूल ही जाइए। या तो वो आईपीएल के मैच खेलने के लिए थकाऊ यात्राओं या विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन यहां हरारे में टीम इंडिया के पास कुछ देश से दूर रहने वाले भारतीय हैं, जो ऑटोग्राफ और सेल्फी मांगकर टीम इंडिया को बिजी रखते हैं। इसके अलावा, टीम के पास खुद के लिए वक्त ही वक्त है। विदेशी दौरे हमेशा से ऐसे ही नहीं रहे। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका में खिलाडि़यों को शहर घूमते देखना आम बात है। हालांकि, हरारे में टीम इंडिया के बाहर न जाने की वजह ‘सिक्युरिटी से जुड़ी चिंताएं’ हैं। एक खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया गया है, लेकिन हमें सुझाव दिया गया कि अगर हम निकलें भी तो ग्रुप में बाहर जाएं। इसके अलावा, रात को बाहर न टहलें।’
पास पड़ोस के इलाके में जो रेस्तरां सबसे करीब है, उसका नाम है-ऐवेन्यूज। थोड़ा और आगे जाने पर मिल्टन पार्क है, जिसमें स्पाइस लॉउंज है। यह एक छोटा सा रेस्तरा है, जहां डाइनिंग एरिया में सितार और तबला जैसे कई सारे भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स लगे हुए हैं। इसमें एक खूबसूरत लॉउंज है, जबकि इसके आगे और पीछे पार्किंग की ढेर सारी जगह है। रेस्तरां के मैनेजर ने कहा, ‘कोई जे-डेव (जयदेव उनदकत) हैं, जो अक्सर शाकाहारी खाना ऑर्डर करते हैं। हालांकि, बड़े पैमाने पर ऑर्डर डा-वाल (धवल कुलकर्णी) करते हैं। वही ऐसे शख्स हैं, जो पूरी टीम के लिए खाना ऑर्डर करते हैं। उनमें से कुछ यहां भी आए, लेकिन ज्यादा देर ठहरे नहीं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यहां आया देखकर राकेश बहुत ज्यादा उत्साहित था।’ हालांकि, होज और पोखरियल वो तस्वीर देखकर खिल उठते हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी धोनी के कमरे में खाना खाने के लिए जुटे हुए हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।