India vs Australia, Ind vs Aus 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिन के खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए। भारत की ओर से सबसे अधिक 193 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाया। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी नाबाद 159 रनों की पारी खेली। वहीं 373 गेंदों में 193 रन बनाने वाले पुजारा ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस सीरीज के दौरान खेले गई सात पारियों में पुजारा का यह तीसरा शतक रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी एक साीरीज में सबसे अधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड भी अब पुजारा ने अपने नाम कर लिया है। मौजूदा सीरीज में पुजारा 1258 गेंदों का सामना करते हुए 74.42 की औसत से 521 रन बना चुके हैं। पुजारा से पहले किसी एक सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने इतनी गेंदें नहीं खेली थी।

पुजारा ने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साल 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। साल 2003 में खेले गए सीरीज के दौरान द्रविड़ ने 1203 गेंदों का सामना किया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली ने साल 2014 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने यहां खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान 1093 गेंदों का सामना किया था।

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा 28 घंटे 22 मिनट का समय बिता चुके हैं। हालांकि, सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। दिन के पहले सेशन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा दूसरे सेशन में ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे।