टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी के टीम में बने रहने पर बड़ा बयान दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने केरल के त्रिवेंद्रम में मीडिया से बात करते हुए धोनी को लीजेंड बताया है। दरअसल न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला जाना है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। त्रिवेंद्रम में जिस टीम ने बाजी मार ली ये सीरीज़ उसी के नाम हो जाएगी। मंगलावर 7 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी हैं। सोमवार को मैदान में प्रैक्टिस के बाद टीम प्रेस से मुखातिब हुई। सीरीज़ के आखिरी मुकाबले से ठीक एक शाम पहले भुवनेश्वर कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी के टीम में बने रहने के सवाल पर बड़ी साफगोई से जवाब देते हुए ये कहा कि जो लोग धोनी के फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें पहले उनका रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। भुवनेश्वर ने धोनी को एक लिविंग लीजेंड करार देते हुए कहा कि हमारी टीम में धोनी के खेल को लेकर किसी को कोई शक नहीं है।
A full house here in Trivandrum for the pre-Match press conference #INDvNZ pic.twitter.com/xatPJibv98
— BCCI (@BCCI) November 6, 2017
दरअसल सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मेहमान टीम से राजकोट में मुंह की खानी पड़ी। इस हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठने लगे। पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने सबसे पहले इस बात को हवा दी कि क्या अब भी धोनी को टी 20 खेलते रहना चाहिए। अजीत अगरकर के बाद टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी ये बयान दिया कि अब वक्त आ गया है कि धोनी युवाओं के लिए टीम में जगह बनने दें।
अब भुवनेश्वर कुमार के इस बयान के बाद टीम की तरफ से कोशिश की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है उस पर विराम लगाया जा सके।
