आईपीएल नीलामी में 14.5 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड करार हासिल करने के बाद इंग्लैंड के सबसे धनी क्रिकेटर बेन स्टोक्स अब आयरलैंड के खिलाफ अपने देश की दो वनडे मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे ताकि वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से सभी 14 लीग मैच खेल सकें। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियन्स के जोस बटलर और कोलकाता नाइटराइडर्स के क्रिस वोक्स भी पूरे लीग चरण के लिये उपलब्ध रहेंगे और 14 मई के बाद ही स्वदेश लौटेंगे। हालांकि इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (किंग्स इलेवन पंजाब), जैसन रे (गुजरात लायन्स) और सैम बिलिंग्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) को अप्रैल के बाद वापस लौटना होगा। तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स पूरे टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध रहेंगे। उन्हें आरसीबी ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा था।
आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017: बेन स्टोक्स-टाइमल मिल्स बने मिलियन डॉलर क्रिकेटर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार (20 फरवरी) को आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने जब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा जबकि कई चर्चित नामों की अनदेखी के बीच कुछ अनजान घरेलू क्रिकेटरों पर भी फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम खर्च की। नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी धनराशि बटोरने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स रहे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा। कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थे जिनमें आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 91.15 करोड़ रुपए खर्च करके 66 खिलाड़ियों को खरीदा। स्वाभाविक था कि सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी खरीदे गये। भारत के 39 खिलाड़ियों ने आईपीएल अनुबंध हासिल किया जबकि 27 विदेशी खिलाड़ी भी विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े।
स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जबकि मिल्स भी उनके करीब पहुंचने में सफल रहे। ये दोनों आईपीएल 10 की नीलामी में मिलियन डॉलर क्रिकेटर बने। इंग्लैंड के ही क्रिस वोक्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगाई। आक्रामक बल्लेबाज जैसन रे पहले दौर की नीलामी में नहीं बिके लेकिन दूसरे दौर में गुजरात लायन्स ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा। पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने स्पष्ट किया कि उन्हें पता था कि स्टोक्स पर काफी रकम खर्च करनी पड़ेगी और वह इसके लिए भी तैयार हैं कि शायद वह पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो। गोयनका ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पता था कि वह काफी महंगा होगा। हमारा मानना है कि वह 14 मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा और फिलहाल हम शुरुआती 14 मैचों पर ही ध्यान लगा रहे हैं और हम इसे लेकर खुश हैं। हमें पता था कि इससे कम पैसों में वह हमें नहीं मिलेगा।’
