आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर एक नन्ही फैन मिल गई। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ राधिका तस्वीर खींचवाना चाह रही थी और तस्वीर लेने के बाद उसके चेहरे की मुस्कान ही बता रही है कि वह कितनी खुश है”। विराट कोहली के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद है, लेकिन अपने देश में तो विराट हर किसी के फेवरेट हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई विराट कोहली के साथ तस्वीर लेने के लिए उत्सुक रहता है। राधिका ने भी जब विराट को एयरपोर्ट पर देखा तो वह उनके साथ सेल्फी लेने चल पड़ी। राधिका के हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था, लेकिन विराट से मिलने के बाद वह बेहद खुश नजर आई। इससे पहले विराट ने मीडिया से कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से मुश्किल से मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं। भारत को इस वर्ष तीन जुलाई से इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। साथ ही अगस्त-सिंतबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

हालांकि टीम इससे पहले आयरलैंड के साथ डबलिन में 27 और 29 जून को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। कोहली ने कहा, “दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से हमारी टीम बहुत मुश्किल से मुश्किल टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है। मुझे लगता है कि ये टीम के लिए बेहद अच्छी बात है। हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं और टीम इस दौरे को लेकर उत्साहित है। वनडे और टी-20 में भी हम मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा समय है।”

उन्होंने कहा, “जब हम दक्षिण अफ्रीका में कुछ टेस्ट मैच हार गए थे हमें कमजोर बता दिया गया था। इसके बाद हमने तीसरा टेस्ट मैच और फिर वनडे तथा टी-20 सीरीज जीती। तब लोगों ने समझा कि हम कितना अच्छा खेले। हम एक टीम के तौर पर जानते हैं कि हमें अच्छा खेलना है। इसी कारण वनडे और टी-20 हमें सफलता मिली। बाहर के लोगों को शायद पता न चले कि हम एक टेस्ट मैच में कितनी छोटी-छोटी चीजों से गुजरते हैं। हम ऐसी टीम हैं जो विदेशी दौरों पर ज्यादा से ज्यादा जाना चाहते हैं। यह टीम के बारे में बहुत कुछ बताता है।”