भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सौरव ने सुबह ही सीने में दर्द की शिकायत की थी।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही सौरव गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ा था। अस्पताल में 48 साल के पूर्व क्रिकेटर की एंजियोप्लास्टी की गई थी। उनकी हृदय तक जाने वाली उनकी तीन प्रमुख धमनियों में रुकावट पाई गई थी। उन्हें एक स्टेंट डाला गया है। छह दिन बाद 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद घर लौटने के लिए निजी वाहन में बैठने से पहले गांगुली ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं।’

सौरव गांगुली ऐसे समय बीमार पड़े, जब उनके राजनीति में उतरने को लेकर चर्चाएं हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे के राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों की मानें तो गांगुली भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस संबंध में अब तक अपने इरादे जाहिर नहीं किए हैं।