बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच देश की अंतरिम सरकार ने आपातकाल लगा दिया है। इस बीच बोर्ड ने गुरुवार को बांग्लादेश के आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ जनरल वकर-उज-जमान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है। टूर्नामेंट 27 सितंबर को अभ्यास मैचों के साथ शुरू होने वाला है।
इस बीच,इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। उसने मेजबानी के लिए विकल्पों पर भी विचार किया है। टूर्नामेंट को शिफ्ट करना पड़ता है तो बांग्लादेश के टाइम जोन वाले देश में इसे कराने की संभावना है। भारत,यूएई और श्रीलंका इसकी आवश्यकता के अनुरूप है।
नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को गुरुवार (8 अगस्त) को नए चुनाव होने तक देश चलाने के लिए नियुक्त किया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन को भी बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वे हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद हैं। हालांकि, बोर्ड के कुछ अन्य पदाधिकारी ढाका में ही हैं और इस बड़े आयोजन की मेजबानी को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं।
हमारे पास सिर्फ दो महीने बचे हैं
बीसीबी के अंपायर कमिटी के चेयरमैन इफ्तेखार अहमद मिठू ने क्रिकबज से कहा, ” हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो देश में हमारे बीच बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं हैं। गुरुवार (8 अगस्त) को हमने सेना प्रमुख को महिला T20 विश्व कप की सुरक्षा के बारे में आश्वासन के लिए एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास सिर्फ दो महीने बचे हैं।”
आईसीसी ने दो दिन पहले हमसे संपर्क किया
इफ्तेखार अहमद मिठू ने कहा, ” आईसीसी ने दो दिन पहले हमसे संपर्क किया था और हमने जवाब दिया कि हम जल्द ही उनसे संपर्क करेंगे। आज अंतरिम सरकार बनने के बाद भी हमें उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देना है क्योंकि यह सुरक्षा बोर्ड या देश की कानून प्रवर्तन एजेंसी के अलावा किसी और द्वारा नहीं दी जा सकती है। इसलिए हमने आज पत्र भेजा है और उनसे सेना लिखित आश्वासन मिलने के बाद हम आईसीसी को सूचित करेंगे।”
दस टीमों को 23 मैच खेलने हैं
18 दिनों तक चलने वाले विश्व कप में दस टीमों को 23 मैच खेलने हैं। ये मैच बांग्लादेश के दो वेन्यू ढाका में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट में सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 से 20 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। पता चला है कि आईसीसी बांग्लादेश में मैदान की स्थितियों का आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के वेन्यू पर निर्णय लेने से पहले 10 अगस्त तक का समय लेगी।
