एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को 7 विकेट से हराकर जीत से अभियान की शुरुआत की। अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हॉन्गकॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए। कप्तान लिटन दास के बेहतरीन अर्धशतक के दमपर बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाए।
BAN vs HK LIVE Streaming: Watch Here
लगातार दूसरा मैच हारकर हॉन्गकॉन्ग की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई। ग्रुप बी में अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश का खाता खुल गया। अफगानिस्तान शीर्ष पर है। श्रीलंका ने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है। एशिया कप में शुक्रवार (12 सितंबर) को पाकिस्तान का सामना ओमान से होगा।
Asia Cup, 2025
Bangladesh
144/3 (17.4)
Hong Kong, China
143/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Bangladesh beat Hong Kong, China by 7 wickets
हॉन्गकॉन्ग के लिए निजाकत खान ने 42, जीशान अली ने 30 और बाबर हयात ने 14 रन बनाए। अंशुमान रथ ने 4, ऐजाज खान ने 5 और किंचित शाह खाता नहीं खोल पाए। कल्हान चल्लू 4 और एहसान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्किन अहमद,तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके।
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 59 रन बनाए। परवेज हुसैन इमोन 19 और तंजीद हसन तमीम 19 रन बनाकर आउट हुए। तौहीद हृदोय 35 और जाकेर अली बगैर खाता खोले नाबाद रहे। हॉन्गकॉन्ग के लिए अतीक इकबाल ने 2 विकेट लिए। आयुष शुक्ला ने 1 विकेट लिए।
BAN vs HK live score: बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को 7 विकेट से हराया
बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को 7 विकेट से हराया। उसने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाए। तौहीद हृदोय 35 और जाकेर अली बगैर खाता खोले नाबाद रहे। लिटन दास ने 59 रन बनाए। परवेज हुसैन इमोन 19 और तंजीद हसन तमीम 19 रन बनाकर आउट हुए। हॉन्गकॉन्ग के लिए अतीक इकबाल ने 2 विकेट लिए। आयुष शुक्ला ने 1 विकेट लिए।
Bangladesh vs Hong Kong live score: लिटन दास अर्धशतक लगाकर आउट
लिटन दास अर्धशतक लगाकर आउट। उन्होंने 39 गेंद पर 59 रन बनाए। तौहीद हृदोय 34 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन। जीतक के लिए 17 गेंद पर 2 रन चाहिए।
BAN vs HK live score: बांग्लादेश ने बनाई पकड़
बांग्लादेश ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाए। जीत के लिए 42 गेंद पर 44 रन चाहिए। लिटन दास 26 और तौहीद हृदोय 25 रन बनाकर क्रीज पर।
Bangladesh vs Hong Kong live score: बांग्लादेश मजबूत स्थिति में
बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बनाए। लिटन दास 18 और तौहीद हृदोय 18 रन बनाकर क्रीज पर। 54 गेंद पर 62 रन चाहिए।
BAN vs HK live score: तंजिद हसन को अतीक इकबाल ने पवेलियन भेजा
तंजिद हसन को अतीक इकबाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। लिटन दास 3 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन। जीत के लिए 86 गेंद पर 97 रन चाहिए।
परवेज हुसैन इमोन को आयुष शुक्ला ने पवेलियन भेजा
परवेज हुसैन इमोन को आयुष शुक्ला ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनाए। तंजिद हसन तमिम 3 रन बनाकर क्रीज पर। लिटन दास नए बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन। 120 रन और चाहिए।
Bangladesh vs Hong Kong live score: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन तमीम क्रीज पर। आयुष शुक्ला ने हॉन्गकॉन्ग के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। परवेज हुसैन इमोन ने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। बांग्लादेश का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 9 रन।
BAN vs HK live score: हॉन्गकॉन्ग ने बांग्लादेश को दिया 144 का लक्ष्य
हॉन्गकॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऐजाज खान 5 रन बनाकर आउट हुए। निजाकत खान 42 और जीशान अली 30 रन बनाकर आउट हुए। बाबर हयात ने 14 रन बनाए। अंशुमान रथ ने 4, ऐजाज खान ने 5 और किंचित शाह खाता नहीं खोल पाए। कल्हान चल्लू 4 और एहसान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्किन अहमद,तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके।
Bangladesh vs Hong Kong live score: निजाकत खान और किंचित शाह आउट
निजाकत खान को रिशाद होसैन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 42 रन बनाए। अगली गेंद पर किंचित शाह आउट हुए ऐजाज खान 3 रन बनाकर क्रीज पर। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 19 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन।
BAN vs HK live score: यासिम मुर्तजा रन आउट
यासिम मुर्तजा रन आउट हुए। उन्होंने 28 रन बनाए। एजाज खान बगैर खाता खोले और निजाकत खान 30 रन बनाकर क्रीज पर। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन।
Bangladesh vs Hong Kong live score: हॉन्गकॉन्ग 100 रन के पार
हॉन्गकॉन्ग ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाए। निजाकत खान 21 और यासिम मुर्तजा 22 रन बनाकर क्रीज पर। 31 रन की साझेदारी हुई।
जीशान अली को तंजीम हसन साकिब ने पवेलियन भेजा
जीशान अली को तंजीम हसन साकिब ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 30 रन बनाए। यासिम मुर्तजा क्रीज पर। निजाकत खान 13 रन बनाकर क्रीज पर। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 71 रन।
BAN vs HK live score: निजाकत-जीशान क्रीज पर
हॉन्गकॉन्ग ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बनाए। निजाकत खान 12 और जीशान अली 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 32 गेंद पर 34 रन की साझेदारी हुई।
Bangladesh vs Hong Kong live score: निजाकत-जीशान क्रीज पर
हॉन्गकॉन्ग ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन बनाए। निजाकत खान 6 और जीशान अली 6 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 7 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन।
तंजीम हसन साकिब ने बाबर हयात को बोल्ड किया। उन्होंने 14 रन बनाए। जीशान अली 5 रन बनाकर क्रीज पर। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 30 रन।
Bangladesh vs Hong Kong live score: हॉन्गकॉन्ग को तस्कीन अहमद ने पहला झटका दिया
हॉन्गकॉन्ग को तस्कीन अहमद ने पहला झटका दिया। उन्होंने 4 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग का स्कोर 1.3 ओवर में 1 विकेट पर 7 रन। जीशान अली 1 रन बनाकर क्रीज पर। बाबर हयात नए बल्लेबाज हैं।
BAN vs HK live score: हॉन्गकॉन्ग की बल्लेबाजी शुरू
हॉन्गकॉन्ग की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जीशान अली और अंशुमान रथ क्रीज पर। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 रन बने। जीशान अली 1 और अंशुमन रथ बगैर खाता खोले क्रीज पर।
Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश की प्लेइंग 11
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
BAN vs HK live score: हॉन्गकॉन्ग की प्लेइंग 11
जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
Bangladesh vs Hong Kong live score: बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला किया
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हॉन्गकॉन्ग ने प्लेइंग 11 में कोई बादलाव नहीं किया।
BAN vs HK live score: एशिया कप 2025 में अबतक 2 मैच हुए
एशिया कप 2025 में अबतक 2 मैच हुए हैं। 9 सितंबर को पहले मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को हराया। 10 सितंबर को दूसरे मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 10 विकेट से हराया।
जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के साथ कैफे से बाहर निकाले गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा; भारतीय क्रिकेटर का खुलासा
LIVE Cricket Score: अबूधाबी में बांग्लादेश का रिकॉर्ड खराब
बांग्लादेश ने अब तक अबूधाबी में केवल दो टी20 मैच खेले हैं और 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान दोनों में हार का सामना करना पड़ा है।
BAN vs HK live score: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
तंज़ीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
Asia Cup 2025 LIVE Score: हॉन्गकॉन्ग के लिए जीत जरूरी
बांग्लादेश का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है। वहीं हॉन्गकॉन्ग को पहले मैच में अफगानिस्तान ने हराया था। ऐसे में हॉन्गकॉन्ग के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
Bangladesh vs Hong Kong live score: हॉन्गकॉन्ग स्क्वाड
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।
BAN vs HK live score: बांग्लादेश का स्क्वाड
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जाकेर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब।
नमस्कार!
नमस्कार! एशिया कप 2025 का तीसरा मैच गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट और मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।