दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापस देश लौट आई है। क्रिकेट जगत में सभी जानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं। विराट की इस अक्रामकता को लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने टिप्पणी की थी कि भारत  द्वारा किए गए दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान कोहली की आक्रमकता थोड़ी सी ज्यादा थी। स्टीव वॉ की यह बात पूर्व भारतीय कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव को पसंद नहीं आई और उन्होंने ऑस्टेलियाई पूर्व स्कीपर को करारा जवाब दे दिया। कपिल देव ने कहा कि वे पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की बात से सहमत नहीं हैं।

मोनाको में आयोजित किए गए लॉरेन्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में मीडिया से बातचीत के दौरान स्टीव वॉ ने कहा था “मैंने विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए देखा और मुझे ऐसा लगता है कि उनकी आक्रमकता शीर्ष से भी थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन कप्तान के लिए यह एक सीखने वाली बात है।” वहीं फर्स्ट पोस्ट से बातचीत के दौरान स्टीव वॉ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल देव ने कहा “मुझे लगता है कि हर कोई अपनी राय दे सकता है। यह स्टीव की अपनी खुद की राय है। वैसे तो मैं इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता हूं लेकिन मुझे लगता है कि जब तक टीम सफलता हासिल कर रही है तब तक यह बहुत अच्छा है।”

कपिल देव ने कहा “वैसे तो हमारा देश बहुत ही नम्र देश है। विराट कोहली उनमें से हैं जो कि इस सबसे बाहर आ चुके हैं और उन्होंने वैचारिक प्रक्रिया में बदलाव किया है। इतना ही नहीं हमारी वैचारिक प्रक्रिया में बदलाव लाने की शुरुआत पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने की थी। इसके बाद हमें महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान मिला जो कि पूरी तरह से एक अलग तरह के व्यक्ति थे। वे बहुत ही शांत और चुप रहने वाले कप्तान थे। मैं विराट को अंडर 19 के दिनों से देख रहा हूं। मुझे लगता है कि वे समय के साथ शांत हो जाएंगे और अगर वे नहीं होते हैं तो ये उनका खुद का फैसला है।”