AUS vs PAK, 1st Test, Pakistan tour of Australia, 2019: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और पांच रन से जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी में 540 रन बनाकर 340 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने शनिवार को दोपहर के सत्र में तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन रविवार को उसके बल्लेबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन उनकी चुनौती अंतिम सत्र में समाप्त हो गई। बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा जबकि मोहम्मद रिजवान अपने पहले सैकड़े से महज पांच रन से चूक गए जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी चौथे दिन 335 रन पर सिमट गई।
लेग स्पिनर यासिर शाह ने 42 रन की पारी खेलकर अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया। जब भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी हावी होने लगते थे तभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर शिंकजा कस लेते थे। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन रहे जिन्होंने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस ने एक और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाया। इससे पहले पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरू किया।
आजम ने ऑस्ट्रेलिया में पहला और अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 104 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल रहे। उन्होंने शान मसूद (42 रन) के साथ 68 और रिजवान (95 रन) के साथ 132 रन की भागीदारी निभायी। दूसरा टेस्ट एडीलेड में खेला जाएगा। 29 नंवबर से होने वाले दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। कप्तान अजहर अली सहित टीम के दूसरे बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे थे और टीम को 3 मैचों की सीरीज में एक जीत भी नहीं मिली थी। पहला मैच रद्द होने के बाद बाकी के दो मुकाबलों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर आसानीसे कब्जा जमा लिया था। टी-20 के बाद ऑस्ट्रेलिया की कोशिश टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने की होगी। (भाषा इनपुट के साथ)