Aus vs Pak 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए और अब पाकिस्तान को जीत के लिए 148 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई और उसे 13 रन से हार मिली।
3 मैचों की सीरीज में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी। पहले मैच में भी रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में भी ऐसा हुआ और पाकिस्तान की टीम अब इस सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई। वहीं कंगारू टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और जीत के नायक भी रहे। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की पारी, बाबर ने बनाए 3 रन
पाकिस्तान के लिए रिजवान के साथ बाबर ओपन करने आए थे, लेकिन उनका खराब फॉर्म जारी रहा और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए जबकि साहिबजादा फरहान 5 रन के स्कोर पर निपट गए। कप्तान रिजवान 16 रन जबकि आगा सलमान डक पर आउट हो गए। ये दोनों बल्लेबाज स्पेंसर जॉनसन के एक ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे।
उस्मान खान ने 38 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं अब्बास अफरीदी 4 रन बनाकर आउट हो गए। एजड जंपा ने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक ही ओवर में डक पर आउट किया। इस मैच में स्पेंसर जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके और इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में भी लचर रही। वहीं रिजवान ने वनडे सीरीज में बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टी20 में उनकी कप्तानी की शुरुआत हार के साथ हुई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, कप्तान जोस इंगलिश डक पर आउट
इस टीम का पहला विकेट जैक फ्रेजर के रूप में गिरा जो 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान जोश इंगलिस खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हुए। कंगारू टीम को तीसरा झटका अब्बास अफरीदी ने दिया और उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को 32 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 21 रन बनाए और उन्हें सुफियान मुकीम ने आउट कर दिया।
टिम डेविड को हारिस रऊफ ने 18 रन पर आउट कर दिया। जेवियर बार्टलेट हारिस रऊफ का शिकार बने और 5 रन पर आउट हो गए। नाथन एलिस 6 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं सुफियान मुकीम को दो सफलता मिली। हारिस रऊफ का ये ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी रही।
Pakistan in Australia, 3 T20I Series, 2024
Australia
147/9 (20.0)
Pakistan
134 (19.4)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
Australia beat Pakistan by 13 runs
दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेट कीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन।