ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को ओमान को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस टीम को 39 रन से मात दी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह ओपनिंग करने आए और लगभग पूरा मैच मैदान पर ही रहे। 19वें ओवर में जब वह आउट हुए तो उनसे बड़ी गलती हो गई। हालांकि आईसीसी का कहना है कि वह इस गलती के लिए वॉर्नर को माफ कर सकते हैं।
डेविड वॉर्नर ने खेली शानदार पारी
वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ शतकीय साझेदारी की। डेविड वॉर्नर एरॉन फिंच को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब टी20 में 3155 रन हैं। वहीं एरॉन फिंच के नाम 3120 रन हैं।
डेविड वॉर्नर 19वें ओवर में कालीमुल्लाह की गेंद पर शोएब खान को कैच दे बैठे और आउट हो गए। आउट होने के बाद जब डेविड वॉर्नर मैदान से बाहर निकले तो वह भूल गए कि उन्हें कहां जाना है। वॉर्नर गलती से दूसरे ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे।
वॉर्नर भूले ड्रेसिंग रूम का रास्ता
आउट होने के बाद वॉर्नर गलत ड्रेसिंग की ओर चल पड़े। रूम की तरफ जाते हुए देखा तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें टोका। पहले वॉर्नर यह नहीं समझ नहीं पाए कि उन्हें क्यों रोका गया है। हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अंदाजा हो गया। वह सीढ़ियों से नीचे उतरे और फिर अपने ड्रेसिंग रूम की ओर गए। इस घटना के बाद आईसीसी ने वॉर्नर का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने दुनिया भर में बहुत क्रिकेट खेला है, हम उन्हें माफ कर सकते हैं।’
एडम जैम्पा ने ढूंढ निकाली गेंद
वहीं जब टीम गेंदबाजी कर रही थी तब भी कुछ अलग देखने को मिला। 19वें ओवर में नैथन एलिस गेंदबाजी कर रहे थे। तभी अचानक सभी गेंद ढूंढने लगे। एडम जैम्पा डगआउट में टेबल और वह पड़े मैट्स के नीचे गेंद को खोजा। आखिरकार उन्हें गेंद मिल गई और उन्होंने मैथ्यू वेड की ओर गेंद फेंक दी। जैम्पा गेंद ढूंढने के बाद हंसने लगे। बाकी खिलाड़ी भी मुस्कुरा रहे थे। आईसीसी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एडम जैम्पा शिकार पर हैं।’