England vs Australia: टेंटब्रिज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वनडे मैच के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। यह अंतर्राष्ट्रीय वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने इस विशाल स्कोर से पाकिस्तान के खिलाफ 444 रनों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला था। इंग्लैंड ने अपने पहले 100 रन महज 13.1 ओवर में ही बना लिए थे और 18.3 ओवर में ही उसने 150 रन ठोक डाले थे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। टीम के ओपनर जॉनी बेरिस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली। वहीं मैच के सर्वोच्च स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 92 गेंदों में 147 रन बनाए। इनके अलावा जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 82 रन और इयॉन मॉर्गन ने 30 गेंदों में 67 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में मिला जो 82 रन पर रन आउट हुए। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बची वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स को मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण और वोक्स को घुटने में दर्द के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है। स्टोक्स को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। वह टीम के साथ चौथे और पांचवें वनडे मैच के दौरान साथ रहेंगे, लेकिन मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। टीम की बल्लेबाजी पिछले दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं टीम के गेंदबाज भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने जमकर रन लुटाए।
नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। इंग्लैंड के 482 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवर में महज 239 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं, मोईन अली को 3 विकेट हासिल हुए।
30 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं। रिचर्डसन और अगार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 31 ओवर की सामप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। अभी भी उसे 19 ओवर में 274 रनों की जरूरत है।
180 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं। स्टॉयनिस 37 गेंदों में 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। एरोन फिंच 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने हैं। फिलहाल, मैदान में ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों में 13 रन बनाकर और टिम पेन 3 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
482 रन के वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतर चुकी है। 15 ओवर के अंद ही उसके तीन विकेट गिर चुके हैं। हालांकि उसने 15 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। 27 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया था। शॉर्ट 12 गेंदों नें 15 रन बनाकर विले का पहला शिकार बने थे। इनके बाद ट्रैविस हेड, शॉन मार्श भी पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल मार्कस स्टॉयनिस 8 गेंदों में 9 रन बनाकर तथा एरोन फिंच 5 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
निर्धारित 50 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 481 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 444 रन के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाज खेल रहे हैं, उनके पास वनडे इतिहास का सबसे अधिक रन बनाने का मौका है। इसके साथ ही इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
बेयरस्टो के बाद हेल्स ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतकर पूरा किया। 39 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड की टीम ने 350 का आकड़ा पार कर लिया है।
जॉनी बेयरस्टो शानदार शतक लगाने के बाद आउट हो गए। हालांकि इसके बहाद भी इंग्लैंड की टीम का रन बनने का सिलसिला रुक नहीं रहा। हेल्स और बटलर लगातार गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया। वही एलेक्स हेल्स ने भी छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई।
जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। जॉनी बेयरस्टो 42 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं रॉय ने अपनी पारी में 46 गेंदों में 56 रन बना लिए हैं।
टीम के दोनों ही ओपनर ने तेजी से रन बनाते हुए 9 ओवर में ही टीम के स्कोर को 67 रनों तक पहुंचा दिया। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय इस सीरीज में लगातार इंग्लैंड के लिए रन बनाने का काम कर रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है और वह आज ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने की होगी।
जॉनी बेरस्टो और जेसन रॉय ने इंग्लैंड को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी। तीन ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गिराए 20 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम पहले गेंदबाजी कर इंग्लैंड को सस्ते में आउट करना चाहेगी।
इंग्लैंड की टीम आत्म विश्वास से भरी हुई है। वहीं दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का मनोबल पूरी तरह से गिरा हुआ है। आज अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करमे में नाकाम रही तो वह सीरीज गंबा बैठेगी।