आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार शतकीय पारी से बारिश से प्रभावित तीसरे टैस्ट में जान डाल दी लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला ड्रा रहा। इस टैस्ट मैच में बारिश के कारण खेल को कई बार रोकना पड़ा लेकिन मैच के अंतिम दिन महज 82 गेंदों पर अपना 16वां शतक जड़कर वार्नर ने स्टेडियम में बहुत सीमित संख्या में मौजूद दर्शकों और क्रिकेट प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले के दो टैस्ट मैचों में वार्नर का सर्वोच्च स्कोर 64 रन का था वहीं उनके टीम के साथी खिलाड़ियों ने मेहमान टीम की गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए छह शतक जड़े थे।

स्थानीय समायनुसार शाम को चार बजकर 50 मिनट पर जब मैच को रद्द किया गया उस समय वार्नर 122 रन पर नाटआउट थे वहीं पीटर नेविल सात रन बनाकर खेल रहे थे और वेस्ट इंडीज की पहली पारी में बनाए गए 330 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 176 रन था। मैच को ड्रा पर खत्म कर दिया गया। लंच से पहले वेस्ट इंडीज की पहली पारी 330 रन पर समाप्त हो गई जो इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और स्टीव ओ कीफे ने तीन-तीन विकेट लिए। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने अपनी टीम के लिए 62 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया ने होबार्ट और मेलबर्न टैस्ट में बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया था।

उधर, आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वर्षा से प्रभावित तीसरे टैस्ट मैच में एक-एक पारी समाप्त घोषित करके इसमें जान डालने की उनकी योजना को वेस्ट इंडीज ने अस्वीकार कर दिया। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान जैसन होल्डर को पेशकश की थी कि वह आस्ट्रेलिया की पारी शून्य पर घोषित कर देंगे और मेजबान टीम को 370 रन की बढ़त बनाने देंगे। उन्होंने कहा लेकिन इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया गया और तीसरा टैस्ट बेनतीजा समाप्त हुआ। आस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 से फ्रैंक वारेल ट्राफी पर कब्जा कर चुका था और टैस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंचने के अपने दावे को मजबूत करने के लिए 3-0 से सीरीज समाप्त करना चाहता था।

स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा -संपर्क किया गया था। खेदजनक है कि उन लोगों ने मेरी पेशकश स्वीकार नहीं की। मैंने उनके सामने प्रस्ताव रखा था कि हमारी टीम 70 ओवर में 370 रन बनाने के लिए तैयार है जो मेरे ख्याल से बहुत उचित था। उन्होंने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें दिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की जरू रत थी लेकिन दुर्भाग्य से वे लोग चुनौती के लिए तैयार नहीं हुए। होल्डर ने कहा कि स्मिथ ने उनसे संपर्क किया था लेकिन जिस टीम ने सीरीज में पहली बार 330 रन बनाए हो वह आस्ट्रेलियाई पेशकश को लेकर इच्छुक नहीं थी।

इस बीच, आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्डों ने यहां चल रही टैस्ट सीरीज के प्लेयर आफ द सीरीज को महान क्रिकेटर रिची बेनो के नाम पर मेडल देने का फैसला किया है। मौजूदा फ्रैंक वारेल ट्राफी और आस्ट्रेलिया एवं वेस्ट इंडीज के बीच भविष्य में खेले जाने वाली सभी टैस्ट सीरीजओं के प्लेअर आॅफ द सीरीज को रिची बेनो मेडल दिया जाएगा। अपने पूरे जीवन के दौरान बेनो ने खेल को अपना अमूल्य योगदान दिया। पहले एक लेग-स्पिनर और कप्तान के रू प में और फिर एक प्रसारक के रूप में उन्होंने खूब ख्याति अर्जित की। बेनो के परिवार वालों ने कहा है कि यह शानदार है कि क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए बेनो का नाम हमेशा इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली सीरीजओं से जुड़ा रहेगा।