टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हुआ। ऐसी गलती सुपर-8 में बहुत भारी पड़ सकती है। सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान और भारत से होगा। एक अन्य टीम का फैसला होना बाकी है।
मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम ने रविवार (16 जून) को ग्रुप बी के आखिरी मैच में 181 रन के टारगेट को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम इस स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग की वजह से पहुंची। ऑस्ट्रेलिया ने एक-दो नहीं छह कैच टपका दिए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा कैच टपकाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था
टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में सबसे ज्यादा कैच टपकाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। टीम ने ऐसा दो बार किया था। पाकिस्तान ने 2009 और 2010 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 5-5 कैच टपकाए थे। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 में से 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रही। इंग्लैंड 4 में 2 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ही। स्कॉटलैंड 4 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर रही। नामीबिया 4 मैच में 2 अंक के साथ चौथे और ओमान का खाता नहीं खुला और आखिरी पायदान पर रहा।
ब्रेंडन मैक्मुल्लन ने 60 रन बनाए
स्कॉटलैंड के लिए इस मैच में ब्रेंडन मैक्मुल्लन ने 60 और कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए। एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 68 और मार्क्स स्टोइनिस ने 59 रन बनाए। टिम डेविड 24 रन बनाकर नाबाद रहे।