Asia Cup 2025, India vs Pakistan T20I Match: एशिया कप 2025 का छठा लीग मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में हुआ। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया और भारत के लिए जीत का छक्का कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगाया।

Match Ended

Asia Cup, 2025

India 
131/3 (15.5)

vs

Pakistan  
127/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 6 )
India beat Pakistan by 7 wickets

India vs Pakistan T20I Match Live Streaming

एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान ने एक-एक मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीते हैं। भारत और पाकिस्तान के अभी 2-2 अंक हैं और अंकतालिका में ग्रुप ए में भारत जहां पहले स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। ये दोनों इस मैच को जीतकर अंकतालिका में भी अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगे।

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Dubai Weather Forecast, Dubai International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। वहीं पिछली 5 टी20 मुकाबलों में भारत को 3 में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमें ने आखिरी बार न्यूयॉर्क में जो मैच खेला था उसमें भारत को 6 रन से करीबी जीत मिली थी। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है और आप इस मैच को किस तरह से लाइव देख सकते हैं आइए जानते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का लीग मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का लीग मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के लीग मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के लीग मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के लीग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 के लीग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में SonyLiv पर। यह मैच OTTplay ऐप पर भी उपलब्ध है।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 लीग मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 का लीग मैच रात 8 बजे शुरू हुआ। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे हुआ।

भारत की टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की टीम

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा।

Live Updates
23:52 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से हराया

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया और 3 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच बने। भारत की ग्रुप ए में ये लगातार दूसरी जीत रही।

22:03 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान ने बनाए 127 रन

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 128 रन बनाने हैं। शाहीन अफरीदी ने तूफानी 33 रन की पारी खेली जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

21:18 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान ने 15 ओवर में बनाए 78 रन

पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। अब 5 ओवर का खेल और बचा है। कुलदीप और अक्षर 2-2 विकेट ले चुके हैं।

20:54 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

पाकिस्तान की टीम को चौथा झटका अक्षर पटेल ने दिया और उन्होंने सलमान आगा को 3 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं।

20:45 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान ने बनाए 45 रन

पाकिस्तान की टीम ने 8 ओवर के बाद 3 विकेट पर 45 रन बना लिया है। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए सलमान आगा क्रीज पर आए हैं।

20:43 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: फखर जमान 17 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान 17 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच तिलक वर्मा ने लपका।

20:40 (IST) 14 Sep 2025

IND vs PAK Live Cricket Score: 6 ओवर में बने 42 रन

पाकिस्तान की टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब डक पर आउट हो गए जबकि मोहम्मद हारिस 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। अब तक हार्दिक पंड्या को एक जबकि जसप्रीत बुमराह को भी एक सफलता मिली।