एशिया कप 2025 का 12वां लीग मैच भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 8.00 बजे से शुरू होगा।

Match Ended

Asia Cup, 2025

India 
188/8 (20.0)

vs

Oman  
167/4 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat Oman by 21 runs

भारतीय टीम ने ओमान से पहले अपने दो ग्रुप मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज करते हुए शानदार रन रेट और 4 अंक के साथ सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है जबको ओमान अपने पहले दोनों मैच गंवा चुका है और भारत के खिलाफ उसे जीत मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

India vs Oman 12th T20I Match Live Streaming

भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करे और ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज रहे। भारतीय टीम इस वक्त गजब की लय में है और ओमान के खिलाफ उसे जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। भारत के पास जीत की हैट्रक लगाने का शानदार मौका होगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका होगा जब भारत का सामना ओमान के साथ होगा। भारत में आप इस मुकाबले को इस तरह से लाइव देख सकते हैं।

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच कब होगा?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच के लिए टॉस कितने बजे किया जाएगा?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

शिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच को भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

ओमान की टीम: आमीर कालीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जीतन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओदेदरा, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, सुफियान यूसुफ।

भारत की टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।