पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं होगा, लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए इस्तेमाल करने का फैसला कर सकता है। आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद शमी ब्रेक पर हैं। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल स्थगित 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें शायद ही मौका मिले।
मोहम्मद शमी को लेकर नेहरा ने क्रिकबज पर कहा, “ऐसा लगता है कि वह टी 20 विश्व कप के लिए मौजूदा योजना में शामिल नहीं हैं। लेकिन हम सभी उनकी क्षमताओं के बारे में जानते हैं। अगर वह इस साल का टी20 वर्ल्ड कप नहीं भी खेलते हैं तो भी 2023 वर्ल्ड कप के लिए उन पर जरूर विचार किया जाएगा, जो भारत में ही होना है।”
नेहरा ने आगे कहा, “इस साल हमें ज्यादा वनडे नहीं खेलना है और शमी आईपीएल के बाद फिलहाल ब्रेक पर हैं। टेस्ट मैच के बाद भारत उन्हें इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में मौका दे सकता है।” बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात के कोच नेहरा थे। पार्थिव पटेल का मानना है कि शमी को उनके करियर के शुरुआती दौर में एक नई गेंद का गेंदबाज माना जाता था, लेकिन वह एक अच्छे डेथ बॉलर के रूप में विकसित हुए और आईपीएल 2022 सीजन में भी देखने को मिला।
पार्थिव ने कहा, “लोग कहते थे कि शमी में नई गेंद से ही गेंदबाजी करने की क्षमता है, लेकिन पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने दिखा दिया है कि डेथ ओवर्स में वह क्या कर सकते हैं। शमी जब पंजाब के लिए खेल रहे थे तो शुरुआत में वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने डेथ ओवरों में भी विकेट चटकाए। वह निश्चित रूप से तीन फेज के गेंदबाज के रूप में विकसित हुए हैं।”