भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने एक खास उपलब्धि हासिल की। भले ही कुक इस मैच की पहली पारी में बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना सके और मात्र 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए लेकिन, इस दौरान 2 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट मैचों में अपने 11000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही कुक टेस्ट मैचों में 11000 रन बनाने वाले दुनियां के 10वें और इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज बन गए।

इंग्लैंड की टीम जब इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो एलेस्टेयर कुक को टेस्ट मैचों में 11000 रन का आंकड़ा छूने के लिए मात्र 2 रन की दरकार थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत उमेश यादव ने की और पारी की पहली ही गेंद पर कुक ने दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली। हालांकि, दस रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कुक को रवींद्र जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया।

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने एक मार्च, 2006 को भारत के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही बल्ले से अपना जौहर दिखा दिया था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कुक ने 60 और दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए शानदार 104 रन बनाए थे। वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। कुक ने अब तक इस सीरीज में चेन्नई टैस्ट मैच की पहली पारी को मिलाकर 38 से ज्यादा की औसत से कुल 397 रन बनाए हैं। जिसमें, एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

एलेस्टेयर कुक ने टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं, साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए चेन्नई टैस्ट मैच से पहले 139 टेस्ट मैच की 251 पारियों में 46.60 की औसत से 10998 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 294 रन रहा है। एलेस्टेयर कुक 15 बार नॉट आउट रहे हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 92 वनडे मुकाबलों में 4 बार नॉट आॅउट रहते हुए 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 137 रन है। उन्होंने 4 टी20 मुकाबलों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 61 रन बनाए हैं। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रन रहा है। कुक ने टेस्ट करियर पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट के दोनों ही शॉर्ट फॉमेट को अलविदा कह दिया है।