बीसीसीआई में शीर्ष दो पदों के लिए भले ही उनका नाम दावेदारों में चल रहा हो लेकिन महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय शिर्के ने शनिवार (14 मई) को कहा कि वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में किसी पद के लिए ‘कतार में खड़े होने’ में विश्वास नहीं रखते। शिर्के ने लंदन से फोन पर कहा, ‘मैं पहले ही शुरू में आपको स्पष्ट कर दूं कि मैंने बीसीसीआई के अंदर किसी भी शीर्ष पद के लिए खुद को दौड़ में नहीं रखा है और न ही मेरा लक्ष्य कोई पद हासिल करने का हैं जैसा आप कह रहे हो, मेरा नाम चल रहा है और कईयों को ऐसा लग भी रहा होगा कि मैं अपना नाम मीडिया में दे रहा हूं जो मैंने नहीं किया है।’
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का यह शीर्ष अधिकारी बोर्ड का पूर्व कोषाध्यक्ष भी रह चुका है। उन्होंने कहा कि वह 22 मई को मुंबई में होने वाली विशेष आम बैठक की तारीख के बारे में वाकिफ नहीं हैं। शिर्के ने कहा, ‘मैं लंदन में हूं, मुझे विशेष आम बैठक के बारे में जानकारी नहीं है। अगर बीसीसीआई से नोटिस आया है तो यह एमसीए के कार्यालय में ही होगा।’ उन्होंने हालांकि कहा कि यह भविष्यवाणी करना उचित नहीं होगा कि बीसीसीआई में इस समय क्या होगा, विशेषकर तब जब उच्चतम न्यायालय को अपना फैसला सुनाना है।