शुक्रवार को खेले गए दूसरे और अंतिम मैच में भारत ने आयरलैंड को 143 रन से रौंद कर सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज भारत ने अपने नाम कर लिया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड के सामने एक बार फिर जीत के लिए 200 से ऊपर का स्कोरप रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाए। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम महज 70 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 143 रनों से जीत लिया। मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी की बेची जीवा का एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय जीवा को दिया। हार्दिक ने लिखा, ”मुझे लगता है मैंने अपने लिए चीयरगर्ल ढूंड ली है। इस वीडियो में जीवा हार्दिक को चियर करती नजर आ रही हैं। जीवा कह रही हैं ‘कमॉन हार्दिक कमॉन’, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में हार्दिक पंड्या ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया और अंतिम के कुछ ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की।
आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंड्या ने 9 गेंद पर चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर मनीष पांडे अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते नजर आए। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने खुद ओपनिंग की, हालांकि वह ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सकें और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में आराम दिया गया। सुरेश रैना ने भारत की ओर से दूसरे सबसे अधिक स्कोरर रहे। रैना ने 45 गेंदों में 69 रन बनाए, जिनमें 5 चौका और तीन छक्का शामिल रहा।