IND vs RSA, 2nd T20I, South Africa tour of India, 2019: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सिर्फ 12 रन ही बना सकें। रोहित ने अपनी पारी के दौरान दो छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। वहीं लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन ने 31 गेंदों में 40 रन जड़कर फॉर्म वापसी के संकेत दिए। धवन ने कप्तान कोहली के साथ अहम 61 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। भारत का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम गुरुवार को बेंगलुरु पहुंच गई। मोहाली से बेंगलुरु आते समय फ्लॉइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वडियो में रोहित कुछ गिफ्टस को बैग में रखते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर धवन कहते हैं और रोहित क्या ले आया। इस पर रोहित ने कहा जो अच्छा लगा खरीद लिया।
रोहित और धवन के पीछे रविंद्र जडेजा बैठे थे, धवन ने जडेजा से पूछा कि तुम अपनी बेटी के लिए क्या ले जा रहे हो? इस पर जडेजा कहते हैं कि नहीं मैं कुछ नहीं ले जा रहा हूं। जडेजा कि ये बात सुनकर रोहित ने चुटकी लेते हुए कहा तुमने बेटी के लिए कभी गिफ्ट खरीदी भी है। बता दें कि साल 2017 में रविंद्र जडेजा के घर एक नन्हीं परी आई थी, जिसका नाम जडेजा ने निध्यना रखा। जडेजा निध्यना से बेहद प्यार करते हैं और वह सोशल मीडिया पर लगातार बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
View this post on Instagram
Meet the loving and caring fathers from our team @rohitsharma45 & @royalnavghan
बता दें कि भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की जिसमें कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान विराट कोहली इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर है जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 104 पारियों में 2263 रन बनाये हैं।


