हैदराबाद के बीच उप्पल पर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी20 वनडे खेल जाना था जिसे खराब मैदान के कारण रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने के बाद 1-1 से यह टूर्नामेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डॉ हो गया। स्टेडियम में पहुंचे अपने दर्शकों को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी निराश नहीं करना चाहते थे इसलिए वे मैदान में उतर गए। आप सोच रहे होंगे कि जब मैच आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया तो फिर टीम इंडिया मैदान पर खेलने के लिए कैसे उतर सकती है।
दरअसल टीम इंडिया क्रिकेट खेलने के बजाए फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में उतरी थी। इसके बाद फुटबॉल खेलकर जब टीम का मन भर गया तो उन्होंने स्टेडियम में उल्टे हाथ से बैटिंग करना शुरु कर दिया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करते हुए फोटो शेयर की है। ये सभी खिलाड़ी सीधे हाथ से खेलते हैं और तीनों को उल्टे हाथ से खेलते हुए देखना बहुत ही रोचक था। सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और फिर बाद में उन्हें देखकर धोनी ने भी उल्टे हाथ की बैटिंग में हाथ अजमाने की कोशिश की।
Some left handed batting practice for the Captain and vice-captain as we wait for a further update on the start of play #INDvAUS pic.twitter.com/pG82JVyZIP
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
And @msdhoni joins the party #INDvAUS pic.twitter.com/slN7dJqIdr
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
बता दें कि पिछले दो दिनों से हैदराबाद में बारिश हो रही थी। भारी बारिश के कारण मैदान गीला था और वह उस स्थिती में नहीं था कि उस पर कोई मैच हो सके। मैच अंपायरों ने मैदान का दो बार जायजा लिया लेकिन ग्राउंड स्टाफ द्वारा काफी मेहनत किए जाने के बाद भी वे मैदान को सूखा नहीं पाए जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। वहीं रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। शुक्रवार को खेला जाने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया था, लेकिन बारिश ने सीरीज को बराबरी पर ही रोक दिया।