टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने मंगलवार (25 जून) को बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची। 115 रन बनाने के बाद 8 रन से मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में गुरुवार (25 जून) को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई बार बारिश ने भी खलल डाला। इस दौरान बांग्लादेश की पारी में गजब ड्रामा देखने को मिला।
गेंद फेंके जाने से ठीक पहले स्लिप में खड़े गुलबदीन नायब अपना पैर पकड़कर नीचे गिर गए। तब हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को खेल धीमा करने का इशारा किया। उस समय बांग्लादेश डकवर्थ लुईस नियम के तहत पीछे था और बारिश होने लगी थी। वह गेंद होने पर बांग्लादेश के पास बढ़त लेने की संभावना बढ़ जाती।
गुलबदीन को अचानक क्रैम्प आना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
गुलबदीन नायब को अचानकर क्रैम्प आने पर कप्तान राशिद खान ने कहा है कि इस छोटी चोट से मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, बारिश रुक गई, जिससे खेल फिर से शुरू हो गया और अफगानिस्तान ने सामान्य परिस्थितियों में बांग्लादेश को आउट करके ऐतिहासिक जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, गुलबदीन को अचानक क्रैम्प आना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
क्या बोले राशिद खान
अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद ने इसे लेकर कहा, ” उन्हें क्रैम्प आ गया था। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ और मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यह सिर्फ़ मैदान पर लगी चोट थी। बारिश आ गई और हम बाहर चले गए। यह ऐसा कुछ नहीं है ,जिससे खेल में बहुत बड़ा अंतर आया हो। हम पांच मिनट बाद मैदान पर वापस आए और कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं आया। मेरे लिए, यह ऐसा ही है जैसे कोई छोटी सी चोट लग जाए, फिर आपको थोड़ा समय लेना पड़ता है।”