दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टैस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले दो टैस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे। डिविलियर्स ने पिछले सत्र में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी विकेटकीपिंग की थी जब क्विंटन डिकाक चोटिल थे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के प्रमुख लिंडा जोंडी ने कहा कि भारत दौरे पर हमें बल्लेबाजी में गहराई का अभाव दिखा, खासकर निचले क्रम में। अब एबी के विकेटकीपिंग करने से सातवें नंबर पर हमें विशेषज्ञ बल्लेबाज मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमें लगता है कि टीम में बेहतर संतुलन है। दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए हम सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर चुनेंगे और जेपी डुमिनी व डीन एल्गर विकल्प रहेंगे जबकि डेन पीएट प्रमुख स्पिनर होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टैस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां पहुंचेगी। इंग्लैंड को 26 दिसंबर से डरबन में शुरू हो रहे पहले टैस्ट से पूर्व दो तीनदिवसीय अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला अभ्यास मैच मंगलवार से पोशेफ्स्ट्रम में और दूसरा 20 दिसंबर से पीटरमारित्जबर्ग में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टैस्ट टीम : हाशिम आमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, काइल एबोट, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, मोर्नी मोर्कल, डेन पीएट, कागिसो रबाडा, रिली रोसोउ, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल।
इंग्लैंड टैस्ट टीम : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टा, गैरी बालांस, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, निक काम्प्टन, मार्क फुटिट, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, समित पटेल, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स टेलर, क्रिस वोक्स।