रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का आईपीएल 10 में अब तक का सफर बहुत निराशाजनक रहा है। टीम ने आईपीएल 10 में अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबलों में उसे जीत नसीब हुई है। गत रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच को आरसीबी याद भी रखना नहीं चाहेगी। इस मुकाबले में 132 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों से सजी आरसीबी सिर्फ 49 रनों पर आल आउट हो गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है। केकेआर के गेंदबाजों नाथन कुल्टर नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन ​डी ग्रैंडहोम के सामने आरसीबी की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। नाइल ने 2 वहीं, ग्रैंडहोम और क्रिस वोक्स ने तीन तीन विकेट झटके।

इस प्रदर्शन के दम पर केकेआर की टीम ने सात मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में अपना दूसरा स्थान सुरक्षित रखा। पहले स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने 8 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है, उसे 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी भले ही अपने पिछले मुकाबले में बुरी तरह हार गई हो, लेकिन इसका ये मलतब कतई नहीं है कि आईपीएल में उसका सफर समाप्त हो गया है। हां, अब प्लेआॅफ में जगह बनाने के लिए उसे बचे हुए मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ हार के बाद कहा था कि उनकी टीम जिस तरीके से खेल रही है, वो जीतने लायक है ही नहीं। अब एबी डीविलियर्स ने फेसबुक पर आरसीबी फैंस से एक भावुक अपील किया है। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में एबी डीविलियर्स आरसीबी फैंस से टीम और खिलाड़ियों में विश्वास रखने की अपील कर रहे हैं। एबी डीविलियर्स ने इस वीडियो कहा है कि आरसीबी की टीम आईपीएल 10 में अभी भी वापसी कर सकती है, जिसकी शुरुआत आज के मुकाबले से हो सकती है। उन्होंने फैंस से टीम और खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करने के लिए अपील किया है। वीडियो में एबी डीविलियर्स कहते हैं, ‘कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार के बारे में सफाई देने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहा है। यह काफी कठिन समय है। लेकिन, यह बीती हुई बात हो चुकी है। हमने पहले भी वापसी की है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम इस बार वापसी नहीं कर सकते। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। इसके लिए दो बातें करनी होंगी। पहली, हमें आइने के सामने खड़े होकर खुद से यह वादा करना होगा कि हम बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दूसरी बात, अब हमारे पास सात मैच और बचे हैं और हर मैच में जीत दर्ज करने के प्रति संकल्पित होना पड़ेगा।’